भोपाल के होशंगाबाद रोड पर सोमवार दौड़ती बस के अचानक पहिये निकल गए। घटना के समय बस में कई सवारियां मौजूद थीं। गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई।
हादसा सुबह करीब साढ़े 4 बजे बावड़ियाकलां ब्रिज के पास हुआ। पहिये निकल जाने के बाद बस बीच रोड पर ही खड़ी रह गई। इसे हटाने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। दोपहर 12 बजे तक बस मौके पर ही खड़ी थी, जिसके कारण होशंगाबाद रोड की एक लेन पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


कई सवारियां बैठी थीं वर्मा ट्रेवल्स की यह बस बालाघाट से इंदौर जा रही थी। करीब साढ़े 4 सौ किलोमीटर की दूरी तय करके बस सुबह भोपाल के आईएसबीटी पहुंच रही थी। इसके बाद इसे 200 किलोमीटर आगे इंदौर जाना था, लेकिन इससे पहले ही शहरी क्षेत्र के होशंगाबाद रोड पर पिछले पहिये निकलने की घटना हो गई। बताया जाता है कि बस की स्पीड तेज नहीं थी और ट्रैफिक भी न के बराबर था। इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया, क्योंकि दोनों पहिये बाहर निकलकर सर्विस रोड के डिवाइडर से टकरा गए थे।
जानकारी के अनुसार, बस के पिछले पहिये निकले। इससे बस वहीं खड़ी हो गई, लेकिन यदि अगले पहिये निकलते तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
बस के हेल्पर रवि ने बताया कि बालाघाट से इंदौर जाते समय पहिये निकले। किसी को कोई चोट नहीं लगी है। इधर, भोपाल में वर्मा ट्रेवल्स पर संपर्क करना चाहा, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया।




