भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में मंगलवार को एक गद्दे-रजाई की दुकान और गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चार फायर स्टेशनों से दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग की लपटें और घना धुआं कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दिया। आगजनी से लाखों का नुकसान हो गया।
घटना अशोका गार्डन थाने और मयूर अस्पताल के पास हुई। मुख्य सड़क किनारे पर ही एक रूई के गद्दे और रजाई की दुकान है। दोपहर में यही पर आग लग गई, जो कुछ ही देर में भीषण हो गई। बोगदा पुल, गोविंदपुरा, फतेहगढ़ और कबाड़खाना फायर स्टेशन से चार दमकलें मौके पर पहुंची। दूसरी ओर, लोग भी आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। खासी मशक्कत के बाद आग काबू में आ सकी।

शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगना सामने आया है। आग की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया, क्योंकि आसपास कई दुकानें थीं। ऐसे में यदि आग बढ़ती तो दूसरी दुकानों को भी चपेट में ले सकती थी। करीब दो घंटे में आग काबू आने से लोगों ने राहत की सांस ली।
ट्रैफिक जाम, पुलिस ने संभाली व्यवस्था आगजनी की घटना से 80 फीट रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन गई। इससे अशोका गार्डन थाना पुलिस ने व्यवस्था संभाली और रूट को डायवर्ट किया। ताकि, कोई हादसा न हो।
गोदाम में बड़ी मात्रा में रखे थे गद्दे-रजाई जानकारी के अनुसार, गोदाम में लाखों रुपए के गद्दे-रजाई और फोम रखे थे। इस वजह से आग तेजी से फैल गई।




