कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के 79वें जन्मदिन के मौके पर भोपाल में उनके सरकारी आवास पर मंगलवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और कई विधायक बधाई देने पहुंचे।2018 में मुख्यमंत्री बनने के बाद से कमल नाथ हर बार भोपाल में अपना जन्मदिन मनाते आए हैं। आज 79वें जन्मदिन के मौके पर पहली बार उनके बेटे नकुल नाथ पहली बार साथ नजर आए। कांग्रेस नेताओं ने कमलनाथ के साथ ही नकुल नाथ से भी मुलाकात की।


धक्का मुक्की में गिरे बुजुर्ग तो सुरक्षाकर्मियों ने संभाला भोपाल के श्यामला हिल्स पर स्थित पूर्व सीएम के आवास पर सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक कमल नाथ ने कार्यकर्ताओं से मेल-मुलाकात की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग गुलदस्ते, केक और मिठाई लेकर पहुंचे। कमलनाथ 11:30 बजे जैसे ही यहां से रवाना होने लगे तो घर के अंदर से सड़क तक आधा किलोमीटर लंबी लाइन लग गई।
कांग्रेस नेताओं ने उन्हें गुलदस्ते भेंट किए। इस बीच धक्का-मुक्की में एक बुजुर्ग कमल नाथ की कार के बगल में गिर गए। उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत संभाला इसके बाद कमल नाथ को उन्होंने जन्मदिन की बधाई दी।
ये नेता पहुंचे कमल नाथ के बंगले पर बधाई देने पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, हरदा विधायक आरके दोगने, केवलारी विधायक रजनीश सिंह, जौरा विधायक पंकज उपाध्याय, तराना विधायक महेश परमार, पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर, भोपाल के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित प्रदेश भर से नेता और कार्यकर्ता कमल नाथ को बधाई देने पहुंचे।




