भोपाल में बुधवार को गोंडीपुरा गांधी नगर में वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तोड़फोड़ के पहले आरोपियों और एक कार के चालक के बीच विवाद हुआ था। विवाद शांत होने के बाद आरोपियों ने कार चालक का पीछा किया, गाड़ी के पार्क करने के बाद चालक चला गया था।
इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने कार में तोड़फोड़ की और पास खड़े दो अन्य वाहनों के भी कांच फोड़ दिए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
कार नंबर के आधार पर उनकी पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया। सभी का गुरुवार शाम को थाना क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान बदमाशों को अर्ध नग्न किया गया था।

जानिए कौन हैं गिरफ्तार आरोपी
- अनस पिता समीर अली खान (22) निवासी साजिदा नगर करबला रोड भोपाल।
- आरिश खान पिता परवेज खान (24) निवासी साजिदा सुल्तान मस्जिद के पीछे कर्बला रोड भोपाल।
- मोहम्मद अदनान पिता मोहम्मद रईस (18) निवासी शाहजहांनाबाद थाने के पीछे भोपाल।
- केडी उर्फ फेज पिता मोहम्मद रफी (22) निवासी मॉडल ग्राउंड शाहजहांनाबाद भोपाल।
- मोहम्मद वाहिद (25) निवासी मॉडल ग्राउंड कुएं वाली मस्जिद शाहजहांनाबाद भोपाल।




