नर्मदापुरम। 1 नवंबर से 30 नवंबर तक गुम नाबालिग बच्चियों की दस्तयाबी के लिए चलाए जा रहे विशेष ‘मुस्कान’ अभियान के तहत, नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक श्री साईं कृष्णा थोटा के नेतृत्व और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के निर्देशन में जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी है।
इसी कड़ी में, आज 20/11/25 को एसडीओपी (SDOP) नर्मदापुरम जितेंद्र पाठक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने विंध्यवासिनी स्कूल के कक्षा पाँचवी से बारहवी तक के करीब 150 छात्रों और प्रियंका हायर सेकेंडरी स्कूल के 200 छात्रों को संबोधित किया।
प्रमुख जागरूकता विषय
पाठक ने छात्रों को बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, साइबर क्राइम (विशेष रूप से अश्लील चित्रण, वीडियो और फोटो के माध्यम से ब्लैकमेलिंग), और बाल/बंधुआ मजदूरी जैसे गंभीर सामाजिक और कानूनी विषयों पर विस्तृत व्याख्यान दिया। छात्रों को जागरूक करने के लिए पंपलेट भी वितरित किए गए।
महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी
उन्होंने छात्रों को आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए तुरंत संपर्क करने हेतु निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया:

- डायल 112 (इमरजेंसी)
- महिला हेल्पलाइन 1090
- चाइल्ड हेल्पलाइन 1098
- साइबर हेल्पलाइन 1930
इस अवसर पर थाना देहात से उपनिरीक्षक मोनिका गौर, प्र आर पदमा, म आर राधिका, आरक्षक कपिल, राकेश और स्कूल के शिक्षकगण भी मौजूद रहे। एसडीओपी जितेंद्र पाठक द्वारा छात्रों को दी गई यह जानकारी उन्हें सुरक्षित रहने और किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना देने में सहायक होगी।







