भोपाल के करीब 50 इलाकों में शनिवार को 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक उमा विहार, कटियार मार्केट, अब्बास नगर, समृद्धि कॉम्पलेक्स, ललिता नगर, अंकित कॉम्पलेक्स, ओम नगर, राजहर्ष कॉलोनी एवं आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक गौतम नगर, आकृति गार्डन, प्रगति परिसर, करुणाधाम आश्रम, कम्फर्ट प्लाजा, गोमती कॉलोनी, डीके सुरभि, नेहरू नगर एवं आसपास के इलाके।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक फायर कॉलोनी, सेंट्रल जेल, मौसम केंद्र एवं आसपास।
दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक 6 नंबर मार्केट, एकता परिसर, अंकुर नगर एवं आसपास।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक उमा विहार, कटियार मार्केट, अब्बास नगर, समृद्धि कॉम्पलेक्स, ललिता नगर, अंकित कॉम्पलेक्स, ओम नगर, राजहर्ष कॉलोनी एवं आसपास।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रगति नगर, अशोका गार्डन, अमृत कॉम्पलेक्स, विश्वकर्मा नगर, जनता क्वार्टर, कमला नगर, मोलवी नगर, हनीफ कॉलोनी, आशियाना कॉलोनी, पारस नगर, जनता नगर, पंचवटी फेस-1 और 2, नबी बाग, आराधना नगर, रतन कॉलोनी, मोतीलाल नगर, कृष्णा कॉलोनी एवं आसपास।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक विवेकानंद कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, पन्ना नगर एवं आसपास के क्षेत्र।
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक कैलाश नगर, सांई रेजीडेंसी, सनातन परिसर, मूल रेजीडेंसी, सर्वोदय कॉलोनी एवं आसपास।




