क्राइम ब्रांच ने पांचवीं पास एक बदमाश को पकड़ा है। उसके पास से 50.92 ग्राम ब्राउन शुगर मिली, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 लाख 90 हजार रुपए है। वह गार्डन में घूमता हुआ मिला था। फिलहाल क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर रही है।
डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिली कि लोखंडे पुल के पास सरस्वती नदी गार्डन में एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है। सूचना पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उसे घेर लिया। टीम को देखकर वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
टीम ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम अब्दुल खालिद पिता मो.इलयास, बालाराम की कुटिया नागदा उज्जैन का होना बताया। उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 50.92 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। टीम ने केस दर्ज कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि ज्यादा पैसा कमाने के लिए वह यह काम कर रहा था। वह सस्ते दाम पर ब्राउन शुगर लाता था और शहर में नशा करने वालों को महंगे दामों में बेचा करता था। वह पांचवीं तक पढ़ा हुआ और पेशे से ड्राइवर है, दैनिक वेतन पर ड्राइवरी करता है।
टीम उससे ओर भी जानकारी निकाल रही है। बता दें कि जनवरी से अब तक क्राइम ब्रांच की टीम 5 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स बरामद कर चुकी है।
प्रतापगढ़ की मिली लिंक डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि वह पहले भी इंदौर में आकर लोगों को ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है। इसकी लिंक राजस्थान के प्रतापगढ़ की मिली है। वह प्रतापगढ़ में किससे ड्रग्स लेकर आता था, उसकी तलाश भी की जा रही है। उसे भी जल्द पकड़ा जाएगा। आरोपी मूल रूप से नागदा उज्जैन का रहने वाला है। प्रतापगढ़ और अन्य जिलों से ड्रग्स लेकर इंदौर में सप्लाई करने आता था। पूरी प्लानिंग के साथ अब्दुल खालिद को पकड़ा गया है।





