भोपाल के करीब 20 इलाकों में सोमवार को 4 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में असर
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक वेस्टर्न कोर्टयार्ड कॉलोनी, दानिशकुंज-1 और 2, दस दुकान क्षेत्र, फाइन कैम्पस, हरे कृष्ण होम्स, पन्ना नगर एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक देवकी नगर, करोंद, पंचवटी फेस-1 और 2, बैरसिया रोड, कृषि अनुसंधान कॉलोनी एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक तुलसी टावर, पुलिस हाउसिंग, सहाद्री कॉलोनी एवं आसपास।




