भोपाल के करीब 15 इलाकों में गुरुवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
| इन इलाकों में पड़ेगा असर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मिसरोद फेस-1, सेक्टर- डी और ई, सलैया एवं आसपास के इलाके। सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक रचना नगर, गौतम नगर, बैंक कॉलोनी एवं आसपास। दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक राहुल नगर एवं आसपास के इलाके। दोपहर 1 से 3 बजे तक कैलाश नगर, जनता क्वार्टर, भारती निकेतन एवं आसपास। |




