भोपाल के रातीबड़ इलाके में बुधवार को एक ही नंबर की दो गाड़ियां मिली हैं। पुलिस ने दोनों कार जब्त कर जांच शुरू कर दी है। टीआई रासबिहारी शर्मा के मुताबिक सूचना मिली थी कि गोल्डन सिटी कॉलोनी नीलबढ़ में दो गाड़ियां खड़ी हैं। दोनों कार का रजिस्ट्रेशन नंबर एक ही है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक गाड़ी पोलो है, जिसका नंबर एमपी 09 सीएच 5447 है, जबकि दूसरी कार फोर्ड कंपनी की है, जिसका नंबर भी वही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों गाड़ियां लावारिस हालत में सुबह से खड़ी थीं।
जिसके मालिकों को भी कोई पता नहीं है, क्योंकि आसपास के लोगों से पूछताछ कर ली है। चूंकि मामला गंभीर था, इसलिए पुलिस ने दोनों को जब्त कर लिया है। आरटीओ की वेबसाइट पर देखा तो पाया कि गाड़ी का नंबर फोर्ड की कार का है।
जिससे पता चलता है कि पोलो कार पर लिखा हुआ नंबर फर्जी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जिससे कार को छोड़ने वाले की पहचान की जा सके।




