भोपाल। भोपाल नगरीय और देहात क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के भीतर आपराधिक गतिविधियों में वृद्धि देखने को मिली है। दैनिक अपराध प्रतिवेदन के अनुसार, गंभीर अपराधों, चोरी, वाहन चोरी, और सड़क दुर्घटनाओं के साथ-साथ मारपीट और दहेज प्रताड़ना के कई मामले दर्ज किए गए हैं।
गंभीर अपराध और संपत्ति से जुड़े मामले
- चेन स्नेचिंग: बागसेवनियां थाना क्षेत्र में वर्षा सेंगर (37 साल) के गले से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने सोने की चेन छीन ली।
- नकबजनी: टीटी नगर में एक मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और ₹30,000/- नकद की चोरी हुई, जिसकी कुल कीमत ₹90,000/- बताई गई है।
- वाहन चोरी: अशोकागार्डन और हनुमानगंज थाना क्षेत्रों से दो वाहन चोरी की घटनाएँ सामने आईं। अशोकागार्डन से एक स्कूटी (कीमत ₹15,000/-) और हनुमानगंज से एक एक्टिवा (कीमत ₹8,000/-) अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई।
- देहात क्षेत्र के बैरसिया में भी एक मोटरसाइकिल (कीमत ₹15,000/-) चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है।
सड़क दुर्घटनाओं में कई मामले दर्ज
बीते 24 घंटों में तेज और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण टक्कर मारने की कई घटनाएं विभिन्न थाना
क्षेत्रों में दर्ज की गईं। - मृत्यु के मामले:
- गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा चौराहा पर मिक्सर मशीन चालक द्वारा तेज और लापरवाही से टक्कर मारने पर महेंद्र कुशवाहा की मृत्यु हो गई।
- टीलाजमालपुरा में एक अज्ञात वाहन चालक की टक्कर से पप्पू उर्फ शहजाद की मृत्यु होने पर भी मामला दर्ज किया गया।
- देहात क्षेत्र में बिलखिरिया और नजीराबाद थाना क्षेत्रों में भी एक्सीडेंट से मृत्यु होने के दो मामले सामने आए हैं।
- टक्कर मारने के अन्य मामले: जहांगीराबाद (2 मामले), ऐशबाग, रातीबड़, एमपी नगर, कोतवाली, तलैया, गौतमनगर, कोलार, गांधीनगर, और देहात क्षेत्र के सूखीसेवनियां एवं बिलखिरिया में तेज और लापरवाही से वाहन चलाने पर टक्कर मारने के कुल 11 मामले दर्ज हुए हैं।
मारपीट, गाली-गलौज और धमकी के मामले
मारपीट और धमकी के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें व्यक्तिगत विवाद मुख्य रहे।
- हबीबगंज में गाली-गलौज कर मारपीट और धमकी देने के 3 अलग-अलग मामले, जिनमें से एक में छुरी मारने की घटना भी शामिल है।
- अशोकागार्डन, पिपलानी, अवधपुरी, गौतमनगर, रातीबड़ और देहात क्षेत्र के बैरसिया तथा नजीराबाद में भी गाली देकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले दर्ज किए गए हैं।
- निशातपुरा में घर में घुसकर तोड़फोड़ करने और आग लगाने का एक गंभीर मामला भी सामने आया है।
दहेज प्रताड़ना
महिला थाने में दहेज से संबंधित दो मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि कोलार में भी एक मामला दर्ज हुआ है:
कोलार: ज्योति वर्मा के पति धर्मेंद्र वर्मा पर ₹2 लाख की मांग कर प्रताड़ित करने का आरोप।
महिला थाना: नेहा अहिरवार के पति और सास-ससुर पर ₹5 लाख और मकान की मांगकर प्रताड़ित करने का आरोप।
- महिला थाना: सोनाली जोशी के पति और सास पर ₹10 लाख की मांगकर प्रताड़ित करने का आरोप।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना
हनुमानगंज (2), मंगलवारा, अवधपुरी और निशातपुरा थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के 5 मामले दर्ज किए गए हैं। बैरसिया देहात क्षेत्र में अवैध रूप से शराब रखे पाए जाने के भी 2 मामले सामने आए हैं।
गुम इंसान और आत्महत्या/संदिग्ध मृत्यु
- गुम इंसान: शाहपुरा, रातीबड़, मिसरोद, निशातपुरा, छोलामंदिर और गांधीनगर थाना क्षेत्रों में नाबालिगों सहित कुल 6 लोगों के घर से बिना बताए चले जाने की रिपोर्ट दर्ज हुई है।
- रातीबड़ और गांधीनगर में गुम हुई दो नाबालिग लड़कियों की गुम इंसान की जांच पर अपहरण के मामले भी दर्ज किए गए।
- मृत्यु: मिसरोद, श्यामलाहिल्स और कोलार में फांसी लगाने और पानी में नवजात शिशु का शव मिलने की घटनाएं दर्ज की गई हैं।




