इंदौर के हीरानगर में दीपावली के एक दिन पहले एक नाबालिग की कार वॉशिंग सेंटर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की जांच के बाद पुलिस ने सर्विसिंग सेंटर के संचालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है।
हीरानगर पुलिस ने शनिवार रात भोला (17) पुत्र लखन भूरियाले, निवासी नंदानगर की मौत के मामले में यूएस कार सर्विस सेंटर के मालिक उत्तम ठाकुर पर लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है। दीपावली के एक दिन पहले भोला यहां काम करने गया था। शाम के समय वह अचानक गिर पड़ा। उसे दोस्त एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। उत्तम ठाकुर कनकेश्वरी ग्राउंड के पास कार सर्विस सेंटर चलाता है।

सीसीटीवी में गिरते हुए दिखा था
वहीं, यहां काम करने वाले कर्मचारी राहुल ने बताया कि भोला गाड़ी पर पाइप से पानी मार रहा था, तभी अचानक गिर गया। शुरू में पुलिस ने इसे संदिग्ध मानकर जांच की थी। पुलिस को आशंका थी कि मौत हार्ट अटैक या सिर में चोट से हुई होगी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई, जिसके बाद लापरवाही के आधार पर कार्रवाई की गई।
दोस्तों के मुताबिक, घटना वाले दिन ही भोला काम पर गया था। लड़कों की जरूरत पड़ने पर उसे बुलाया गया था। परिवार में एक बड़ा भाई है, जो रानीपुरा में एक दुकान पर काम करता है।




