सागर के नरयावली थाना क्षेत्र के जरूआखेड़ा के पास युवक की हत्या के मामले में फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को भोपाल से गिरफ्तार किया है। थाने लाकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, 25 नवंबर को गोदन रैकवार निवासी ग्राम मूड़रा जरूआखेड़ा ने सूचना दी थी कि शक्ति घाटी की पहाड़ी पर पेड़ के पास शव पड़ा है। सूचना पर चौकी जरूआखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। जिस पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान मृतक की पहचान निरंजन सिंह पिता फूल सिंह राजपूत निवासी ग्राम सरखड़ी के रूप में हुई। परिजन के बयान लिए गए। जिसमें उन्होंने रंजिश के चलते गांव के ही लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया।
बाकी आरोपी पहले हो चुके थे गिरफ्तार पुलिस ने जांच करते हुए साक्ष्यों के आधार पर आरोपी रूपसिंह राजपूत, शैतानसिंह राजपूत दोनों निवासी सरखड़ी और राजेशसिंह राजपूत निवासी सिलोदा को आरोपी बनाया। रूपसिंह और शैतान सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश में मृतक के सिर पर पत्थर पटककर निर्मम हत्या की थी। इसी मामले में आरोपी राजेश राजपूत फरार चल रहा था।
3 हजार का था इनाम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक 3 हजार का इनाम घोषित किया। इसी बीच पुलिस टीम को आरोपी की लोकेशन भोपाल में मिली। लोकेशन मिलते ही टीम भोपाल पहुंची और आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया। नरयावली थाना प्रभारी कपिल लाक्षाकार ने बताया कि हत्या के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।




