Friday, January 2, 2026
14.1 C
Bhopal

हाई अलर्ट में छात्रा से लूट की कहानी निकली फर्जी

ग्वालियर में एक दिन पहले हाई अलर्ट के दौरान इंजीनियरिंग छात्रा से गहने लूट की जो कहानी सामने आई थी, वह फर्जी निकली। पुलिस जांच में पता चला कि इस फर्जी लूटकांड की साजिश खुद छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए रची थी। छात्रा ने गहने अपने बॉयफ्रेंड को देने के बाद बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों द्वारा लूट की झूठी कहानी बनाई थी।

जब पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की तो छात्रा के बताए अनुसार कोई बाइक या तीन नकाबपोश बदमाश नजर नहीं आए। उल्टा, कैमरों में छात्रा अकेले अपनी एक्टिवा से आते-जाते दिखाई दी। इसके अलावा छात्रा के बयान बार-बार बदल रहे थे, जिससे पुलिस को शक हुआ।

पहले भी बॉयफ्रेंड को दिए रुपए

जांच आगे बढ़ी तो सामने आया कि छात्रा पहले भी अपने बॉयफ्रेंड को घर से चोरी कर करीब तीन लाख रुपए दे चुकी है। इसके बाद पुलिस ने छात्रा को निगरानी में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें पूरी सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने छात्रा के बॉयफ्रेंड को पकड़कर थाने लाया, जहां से लूट की बताई गई सोने की चेन बरामद कर ली गई।

सीएसपी इंदरगंज रोबिन जैन ने बताया कि फालका बाजार निवासी 21 वर्षीय युवती आईपीएस कॉलेज की इंजीनियरिंग छात्रा है। छात्रा ने मंगलवार शाम पुलिस को सूचना दी थी कि पढ़ाई के बाद घर लौटते समय कैंसर पहाड़िया स्थित कैंसर हिल्स कैफे के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोका और धमकाकर गले की चेन, कान के टॉप्स और अंगूठी लूट ली।

हाई अलर्ट के दौरान लूट की सूचना मिलने के बाद एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। इसके बाद सीएसपी रोबिन जैन के मार्गदर्शन में टीआई कंपू अमर सिंह सिकरवार ने जांच शुरू की।

पुलिस पूछताछ में छात्रा के बयान बार-बार बदलने लगे। इसके बाद CCTV फुटेज खंगाले गए, लेकिन कहीं भी बाइक सवार नकाबपोश बदमाश नहीं दिखे। फुटेज में छात्रा अकेले एक्टिवा से जाती नजर आई। इसी आधार पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो फर्जी लूटकांड का खुलासा हो गया।

छात्रा और बॉयफ्रेंड के खिलाफ होगा मामला दर्ज

पूछताछ में सामने आया कि छात्रा का बॉयफ्रेंड ऋषभ परमार है, जिसके कहने पर उसने यह साजिश रची। छात्रा ने सोने की चेन बॉयफ्रेंड को दे दी थी, जबकि टॉप्स और अंगूठी घर पर रखी हुई थी। पुलिस ने बॉयफ्रेंड को हिरासत में लेकर सोने की चेन बरामद कर ली है।

सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

Hot this week

भोपाल के 25 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 25 इलाकों में शुक्रवार को 6...

युवती को पैसों की मदद के बहाने मिलने बुलाया फिर किया रेप

भोपाल के केरवा जंगल कैंप में एक युवक ने...

ED ने लंदन में 150 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ED) इंदौर की सब जोनल यूनिट इकाई...

मंत्रालय में आज उच्च स्तरीय बैठक

वर्ष 2026 को किसान कल्याण वर्ष घोषित किए जाने...

तीन माह की बच्ची से दुष्कर्म, हालत गंभीर

मुरैना में एक तीन माह की बच्ची के साथ...

Topics

भोपाल के 25 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 25 इलाकों में शुक्रवार को 6...

ED ने लंदन में 150 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ED) इंदौर की सब जोनल यूनिट इकाई...

मंत्रालय में आज उच्च स्तरीय बैठक

वर्ष 2026 को किसान कल्याण वर्ष घोषित किए जाने...

तीन माह की बच्ची से दुष्कर्म, हालत गंभीर

मुरैना में एक तीन माह की बच्ची के साथ...

भोपाल में महिला कांग्रेस ने मंत्री के सरकारी निवास का घेराव कर विरोध दर्ज कराया

मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर...

जमीन विवाद में गोली चली

ग्वालियर के नौगांव में बुधवार शाम जमीन विवाद को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img