Thursday, January 1, 2026
15.1 C
Bhopal

एचडीएफसी बैंक खाते से साइबर फ्रॉड के जरिए 10 लाख रुपए निकाल लिए गए

ग्वालियर में एक किसान के एचडीएफसी बैंक खाते से साइबर फ्रॉड के जरिए 10 लाख रुपए निकाल लिए गए। किसान के खाते में बेटे का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड था। घटना से एक-दो दिन पहले मोबाइल बार-बार रुक रहा था। इसके बाद 4 दिसंबर को मोबाइल पर तीन मैसेज आए, जिनमें 5 लाख, 3 लाख और 2 लाख रुपए की निकासी की जानकारी दी गई। मैसेज मिलते ही किसान और उसके बेटे के पैरों तले जमीन खिसक गई।

किसान तुरंत एचडीएफसी बैंक पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। बैंक प्रबंधन ने तत्काल खाता ब्लॉक कर उसे साइबर सेल भेजा, जहां आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई। किसान की बेटी की शादी अप्रैल 2026 में है, जिसके लिए उसने प्लॉट बेचकर यह रकम खाते में जमा की थी। मुरार थाना पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार को प्रकरण दर्ज किया है।

शहर के उपनगर मुरार बड़ागांव निवासी 43 वर्षीय राजेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह बघेल पेशे से किसान हैं। बड़ागांव में उनकी जमीन है, जहां वह खेती करते हैं। उनका मुरार एचडीएफसी बैंक में अकाउंट है। 4 दिसंबर 2025 की दोपहर 1.29 बजे उनके मोबाइल पर मैसेज आया था। जिसमें उनके अकाउंट से 5 लाख रुपए निकाले गए थे। अभी वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही दो मैसेज और आए, जिसमें 3 लाख और 2 लाख रुपए निकाले जाने की सूचना थी।

किसान के बैंक अकाउंट में उनके बेटे रामवरन बघेल का नंबर रजिस्टर्ड है। रामवरन ने जब पिता से पूछा कि आपने कुछ कैश निकाला है क्या?, तब उन्होंने साफ इनकार कर दिया। जिस पर वह तत्काल बैंक पहुंचे और जानकारी जुटाई।

बैंक प्रबंधन ने तत्काल उनके अकाउंट को ब्लॉक कर उनको बताया कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है और वह साइबर सेल पहुंचकर सूचना दें। इसके बाद वह साइबर सेल पहुंचे और शिकायत की। साथ ही ई-जीरो FIR सर्विस पर शिकायत की। जिसकी जांच के बाद अब गुरुवार को पुलिस ने मुरार थाना में मामला दर्ज किया है।

बेटी की शादी के लिए बेचा था प्लॉट साइबर फ्रॉड के शिकार हुए किसान के बेटे रामवरन सिंह ने बताया कि सितंबर माह में उनके पिता ने बड़ागांव पर एक प्लॉट बेचा था। उसके रुपए उनके अकाउंट में थे, क्योंकि अप्रैल 2026 में मेरी बहन की शादी है। यह पैसा शादी के लिए ही बचाकर सुरक्षित रखा था। अब यह फ्रॉड से निकाल लिया गया है।

न मैसेज आया न कॉल, लिंक फाइल भी नहीं खोली

फ्रॉड के शिकार किसान राजेन्द्र ने बताया कि उनके मोबाइल पर कोई कॉल या मैसेज भी नहीं आए, न ही किसी को ओटीपी शेयर की। इतना ही नहीं, किसी लिंक पर क्लिक तक नहीं किया है। इसके बाद भी कैश निकल गया। इस मामले में पुलिस को आशंका है कि साइबर फ्रॉड करने वालों ने मोबाइल हैक कर इस फ्रॉड को अंजाम दिया है।

मुरार थाना प्रभारी मैना पटेल ने बताया-

साइबर फ्रॉड की एक एफआईआर हुई है। जिसमें अकाउंट से 10 लाख रुपए ठगे गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Hot this week

भोपाल के 25 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 25 इलाकों में शुक्रवार को 6...

युवती को पैसों की मदद के बहाने मिलने बुलाया फिर किया रेप

भोपाल के केरवा जंगल कैंप में एक युवक ने...

ED ने लंदन में 150 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ED) इंदौर की सब जोनल यूनिट इकाई...

मंत्रालय में आज उच्च स्तरीय बैठक

वर्ष 2026 को किसान कल्याण वर्ष घोषित किए जाने...

तीन माह की बच्ची से दुष्कर्म, हालत गंभीर

मुरैना में एक तीन माह की बच्ची के साथ...

Topics

भोपाल के 25 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 25 इलाकों में शुक्रवार को 6...

ED ने लंदन में 150 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ED) इंदौर की सब जोनल यूनिट इकाई...

मंत्रालय में आज उच्च स्तरीय बैठक

वर्ष 2026 को किसान कल्याण वर्ष घोषित किए जाने...

तीन माह की बच्ची से दुष्कर्म, हालत गंभीर

मुरैना में एक तीन माह की बच्ची के साथ...

भोपाल में महिला कांग्रेस ने मंत्री के सरकारी निवास का घेराव कर विरोध दर्ज कराया

मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर...

जमीन विवाद में गोली चली

ग्वालियर के नौगांव में बुधवार शाम जमीन विवाद को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img