इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में गुरुवार रात एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। छात्रा अपनी मां और बड़ी बहन के साथ अंबिकापुरी गार्डन गई थी। खेलते समय एक युवक ने उसका हाथ पकड़कर उसे अपने साथ चलने को कहा। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय रहवासी थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
एरोड्रम पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब 9 बजे की है। छात्रा अपनी मां और बहन के साथ गार्डन में आई थी और वहां लगी एक्सरसाइज मशीनों के पास खेलने की जिद कर रही थी। कुछ देर बाद उसकी मां और बड़ी बहन गेट की ओर चली गईं और उसे भी बुलाया, लेकिन छात्रा ने थोड़ी देर में आने की बात कही। इसी दौरान गार्डन में टहल रहा एक युवक उसके पास पहुंचा और उसका हाथ पकड़कर बोला कि घरवालों को जाने दो, हम थोड़ी देर बात कर लेते हैं।
युवक की हरकत देखकर छात्रा घबरा गई और जोर से चिल्लाने लगी, जिस पर आरोपी मौके से भाग निकला। शोर सुनकर गार्डन में मौजूद लोग इकट्ठा हो गए। छात्रा ने उन्हें पूरी घटना बताई, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचाया गया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम अभिषेक बताया जा रहा है और उसकी पहचान के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।




