मैहर में एक मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख कार में सवार सभी लोग तुरंत बाहर निकल आए। कुछ सेकंड में ही पूरी कार आग की चपेट में आ गई। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई।हादसा नेशनल हाईवे-30 पर हरदुआ के पास शुक्रवार देर रात हुआ। महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले देवेश पनरोतवार (41) और योगेश गिलयतकर (38) मां शारदा के दर्शन के लिए मैहर आए थे। दर्शन करने के बाद कार से मैहर के आसपास घूम रहे थे। इसी दौरान कार से धुआं निकलने लगा।




