सीहोर में चलती बाइक में ब्लास्ट हो गया। युवक के दोनों पैरों के चीथड़े उड़ गए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना रविवार सुबह को इछावर-आष्टा रोड पर रामनगर गांव के पास हुई।जानकारी के अनुसार, जमली निवासी सुखराम बरेला (30) कुओं में ब्लास्टिंग का काम करता था। रविवार सुबह वह बाइक (MP37 MN 4489) से भारी मात्रा में डेटोनेटर अपने साथ लेकर रामनगर जा रहा था।




