भंवरकुआ थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना में तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
भंवरकुआ पुलिस के अनुसार सेवा सरदार नगर निवासी डॉक्टर मेघराज सिंह चंद्रावत की शिकायत पर बुधवार को तीन इमली निवासी तन्मय सिलावट और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
डॉक्टर मेघराज ने पुलिस को बताया कि वह अपनी महिला डॉक्टर मित्र महिमा को बस में बैठाने के लिए तीन इमली बस स्टैंड पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी एक्टिवा बस के पास खड़ी की थी। महिला मित्र को बस में बैठाने के बाद जब वे बाहर आए, तो वहां मौजूद दो युवकों से उनका विवाद हो गया। इसी दौरान तन्मय सिलावट ने अपशब्द कहे और मारपीट कर दी।
घटना देख महिला मित्र महिमा भी बस से उतर आईं, जिस पर आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में डॉक्टर मेघराज ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।




