ग्वालियर में डॉ. भीमराव अंबेडकर का फोटो जलाने और अपमानजनक नारेबाजी करने के मामले में एडवोकेट अनिल मिश्रा समेत सात लोगों के खिलाफ साइबर सेल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में अनिल मिश्रा सहित चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार, अनिल मिश्रा को गुरुवार रात उस समय हिरासत में लिया गया, जब वह मुरैना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो रहे थे। एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद पुरानी छावनी थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की।
साइबर थाने में दर्ज हुई शिकायत
यह मामला तब सामने आया, जब मकरंद बौद्ध ने अपने कुछ साथियों के साथ गुरुवार दोपहर साइबर सेल थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि 1 जनवरी को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच सिटी सेंटर स्थित पटेल नगर तिराहा के पास एडवोकेट अनिल मिश्रा के नेतृत्व में रक्षक मोर्चा द्वारा बिना अनुमति जुलूस निकाला गया।
शिकायत के अनुसार, जुलूस में शामिल मोहित ऋषिश्वर उर्फ मोहित शर्मा, अमित दुबे, ध्यानेन्द्र शर्मा, कुलदीप काकेरिया, अमित भदौरिया सहित अन्य लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र को जलाया और अपमानजनक नारे लगाए।
इस पूरी घटना का वीडियो गौरव व्यास द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया, जिसके बाद समाज में भारी आक्रोश फैल गया। शिकायतकर्ता ने इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और जातीय संघर्ष भड़क की साजिश बताया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।




