E paperआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

विधानसभा में सीएम शिवराज की बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर वक्तव्य दिया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने अहम घोषणाएं भी की। शिवराज ने डिफॉल्टर किसानों के कर्ज का ब्याज माफ करने की घोषणा की।शिवराज ने कहा कि कई किसानों ने 2 लाख के माफ़ी के चक्कर में पैसा नहीं भरा। डिफाॅल्टर हो गए। ब्याज की चकरी ऐसी चली कि कई परेशान हैं, इसलिए फैसला लिया है कि सरकार किसानों के ऊपर ब्याज का जो बोझ है, उसे कम करेगी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर बजट में भी प्रावधान किया जाएगा।सदन मेें सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। कहा कि कांग्रेस पार्टी सबक सीखने को तैयार नहीं है। दो नेता, जिन्होंने चुनाव में नेतृत्व किया। भाई-बहन, उत्तर प्रदेश में दो सीट, 2 प्रतिशत वोट, और 379 जगह जमानत जब्त हो गई। शिवराज ने कहा कि आज नेता प्रतिक्षप कमलनाथ नहीं है। यदि वे होते तो और आनंद आता। यह पहली बार है, जब राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। नेता प्रतिपक्ष मौजूद नहीं है। शिवराज ने कहा कि वे 15 साल से सीएम लेकिन भेदभाव की राजनीति नहीं की।कांग्रेस की पिछली 15 महीने की सरकार में जो हुआ, इससे पहले कांग्रेस ने नहीं भी किया। कुचल दो, दबा दो, बदला ले लो, मार डालो यह कौन सी राजनीति है। लेकिन हम ऐसा भेदभाव नहीं करेंगे। शिवराज ने कहा कि मप्र की जीडीपी में 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 10 साल पहले जीडीपी 3.6 प्रतिशत थी, जो बढ़कर 4.6 प्रतिशत हो गई है। कई सरकारें कर्ज लेती हैं। हम भी कर्ज लेते हैं, लेकिन भी आर्थिक संतुलन को बिगड़ने नहीं दिया।कुछ अहम घोषणाएं भी कीं- कोरोना काल में 88 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का 6,400 करोड़ रुपए के बिजली बिल किए जाएंगे।- इसमें विधायक निधि बढ़ाकर 2 से 3 करोड़ रुपए की गई। इसमें 50 लाख स्वेच्छानुदान के लिए भी हैं।- पुलिस कांस्टेबल भर्ती में फिजिकल टेस्ट के 50 अंक तय किए जाएंगे। यानी 50 अंक लिखित परीक्षा के हाेंगे और 50 अंक फिजिकल टेस्ट के होंगे।- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना धूमधाम से साथ शुरू किया जाएगा। लाडली लक्ष्मी योजना को रीडिज़ाइन किया जाएगा।- 28 मार्च को 5 लाख 21 हजार मकानों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम पूरे मध्यप्रदेश में रखेंगे। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुडेंगे।- मप्र में दो साल में 44 हजार सरकारी नौकदी दी गई। इसे बढ़ाकर 1 लाख तक पहुंचाया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770