E paperआपका एम.पी

सीएम शिवराज ने होलिका दहन के लिए खरीदी गाैकाष्ठ

होलिकादहन के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को बड़ा मैसेज दिया है। भोपाल के न्यू मार्केट पहुंचकर होलिका दहन के लिए सीएम ने गोबर से बनी गौकाष्ठ खरीदी। सीएम ने न्यू मार्केट में मौजूद लोगों से कहा कि संकल्प लीजिए हम पेड़ नहीं कटने देंगे। गौकाष्ठ से ही होलिका दहन करेंगे। सीएम ने कहा कि आज होलिका दहन होगा। बुराई पर अच्छाई की जीत का यह पर्व है। हर हाल में बुराई पराजित होती है। आनंद के वातावरण में खूब उत्साह से होली मनाइये, लेकिन आपसे आग्रह है कि होलिका दहन के लिए गो-गाष्ठ का उपयोग करें।गौशालाओं से गोबर खरीदेगी सरकारसीएम ने कहा कि गाय के साथ अन्य पशुओं के गोबर को गौशालाओं से खरीदा भी जायेगा। गौकाष्ठ समिति भोपाल में बनी है, समिति ने अभियान चला रखा है कि लोग होलिका भी गो-काष्ठ से जलायें और अंतिम संस्कार भी लकड़ी से नहीं, गो-काष्ठ से करें। सीएम ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि लकड़ियों के स्थान पर गो-गाष्ठ का उपयोग कीजिये। इससे वातावरण भी शुद्ध होगा और पर्यावरण की रक्षा भी होगी। सीएम ने प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770