वन विहार से चीतलों की शिफ्टिंग
भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क से चीतलों की शिफ्टिंग की जा रही है। गुरुवार देर रात 12 चीतलों की खिवनी अभयारण्य देवास में शिफ्टिंग की गई। मैनेजमेंट के अनुसार, वन विहार से खिवनी अभयारण्य में कुल 100 चीतल भेजे जाएंगे। अभी 55 चीतल और भेजे जाने हैं।वन विहार के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एके जैन ने बताया, वाइल्ड लाइफ सीसीएफ के आदेश के बाद खिवनी अभयारण्य में चीतलों की शिफ्टिंग की जा रही है। अब तक 45 चीतल भेजे जा चुके हैं। चीतलों को विशेष तकनीक से वाहन के जरिए अभयारण्य ले जाया गया और रात में जंगल में छोड़ दिया गया।कुनबा बढ़ेगावन विहार से खिवनी अभयारण्य में चीतल भेजे जाने का मकसद उनका कुनबा बढ़ाना है। वन विहार में कुल 522 चीतल है।