आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

जनता की सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगें : मुख्यमंत्री

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनता की सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। स्वास्थ्य शिविर में आये बेटे-बेटियों का इलाज सरकार करेगी। जनता किसी बात की चिंता नहीं करे। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जहाँ जैसी आवश्यकता होगी वहाँ इलाज करवाया जायेगा। स्वास्थ्य शिविर में कोई भी बिना इलाज के नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान बालाघाट के किरनापुर में स्व. श्री दिलीप भटेरे की 15वीं पुण्य-तिथि पर जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर एवं आजीविका मिशन की महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्व. श्री दिलीप भटेरे में सेवा, समर्पण एवं विकास की भावना थी। उनके द्वारा किये गये कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किये जायेंगें।अब सड़क भी बनायेंगे महिला स्व-सहायता समूहमुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड काल में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है। सरकार उन बच्चों को प्रति माह 5 हजार रुपये की पेंशन और उनके भविष्य को सँवारने के लिए आगे की पढ़ाई का खर्चा भी वहन करेगी। उन्होंने स्व-सहायता समूहों की बहनों को रोड रोलर के नवाचार के लिए बधाई दी और कहा कि महिलाएँ अब बड़ी, पापड़, अचार, खाद्य सामग्री, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर से आगे निकल कर गाँव की सड़कें भी बनायेंगी। यह महिला सशक्तिकरण के महायज्ञ की शुरूआत है। प्रदेश में स्व-सहायता समूहों से बच्चों के लिए पोषण आहार, शाला गणवेश एवं राशन वितरण का काम भी समूह की बहनें कर रही हैं। स्व-सहायता समूहों का प्रदेश में सालाना 20 हजार करोड़ रुपये का टर्न ओवर है। समूहों से लगभग 40 लाख बहनें जुड़ी है। स्व-सहायता समूहों को सशक्त करने के लिए 3 हजार करोड़ रुपये बैंक लिंकेज के माध्यम से खातों में डाले जायेंगें। शासन की मंशा है कि बहनें हर माह कम से कम 10 हजार रुपये की आय अर्जित करें। बेटियों के सशक्तिकरण में बालाघाट जिला प्रदेश में अव्वल है, यहाँ बेटा एवं बेटियों को एक समान भाव से देखा जाता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 8 मई को प्रदेश भर में लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जायेगा।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770