ये तस्वीर भोपाल ट्रैफिक थाने में खड़ी उन 68 बुलेट बाइक्स की है, जिन्हें ट्रैफिक पुलिस ने मॉडिफाइड सायलेंसर लगे होने के कारण जब्त किया है। पुलिस ने अभियान चलाते हुए 30 अप्रैल से 7 मई के बीच तेज आवाज निकालने वाली 226 बाइक्स जब्त की है। इनमें डेढ़ लाख रुपए से लेकर 9 लाख रुपए तक की बाइक शामिल हैं। सभी प्रकरण पुलिस ने अदालत भेज दिए, जहां से 158 में फैसला आ चुका है। डीसीपी हंसराज सिंह ने बताया कि ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अदालत कम से कम 6000 रुपए का जुर्माना लगा रही है। 7 दिनों में ऐसे वाहन चालकों से 17,92,500 रुपए का जुर्माना वसूला है।
बाइक चालक ने बताई वजहपुलिस ने वाहन चालकों से मॉडिफाइड सायलेंसर लगवाने की वजह पूछी तो एक युवक ने कहा कि इतनी महंगी बाइक खरीदी है, लोग पलटकर देखें, इसलिए ही तेज आवाज निकालते हैं। इसके लिए ही मॉडिफाइड साइलेंसर लगाया है।नियम 70 डेसिबल का हैकंपनी से आई बाइक के सायलेंसर की आवाज तय मानकों पर रहती है। टीआई ट्रैफिक विशाल मालवीय ने बताया कि 70 डेसिबल से ज्यादा आवाज होने पर ध्वनि प्रदूषण की कार्रवाई होती है। जब्त किए गए वाहनों के सायलेंसर की आवाज जांची गई तो इनमें से कई की आवाज 100 डेसिबल से भी ज्यादा है।