इंदौर के एमआईजी क्षेत्र में रविवार दोपहर एक नाश्ते की दुकान में अचानक गैस सिलेंडर की नली फटने से आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
एमआईजी थाना पुलिस के एएसआई शेखर पंवार ने बताया कि आग नेहरू नगर मेन रोड स्थित ‘रीवा सीधी नाश्ते’ की दुकान में लगी। दुकान के मालिक अरुण पुत्र शिव वर्मा हैं। रविवार दोपहर लगभग 1 बजे कर्मचारी काम कर रहे थे, तभी अचानक सिलेंडर की नली फट गई और आग तेजी से फैल गई।

घटना के दौरान दुकान में मौजूद तीनों कर्मचारी ने तुरंत बाहर भागकर अपनी जान बचाई। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान के अंदर रखा फर्नीचर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन नहीं बुझा सके। बाद में दमकलकर्मियों ने पूरी तरह काबू पाया।