भोपाल स्टेशन के करीब 100 मीटर दूर हबीबिया तिराहा पर बुधवार दोपहर कॉलेज बस से टक्कर लगने के बाद मां की गोद से चार माह की मासूम गिर गई। बस के पिछले टायर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मां के हाथ में चोट आई हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला पति से विवाद के बाद बच्ची को लेकर आज सुबह ही मंडीदीप से भोपाल आई थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना की हर एंगल पर जांच की जा रही है। पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
मंडीदीप की एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं पिता
टीआई जीतेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि दखत सिंह सतलापुर मंडीदीप में रहते हैं और वहीं एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी गीता है और 4 महीने की बेटी दीक्षा है। बुधवार की सुबह किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया। गुस्से में पत्नी बच्ची को लेकर बिन बताए घर से निकल गई। ट्रेन से भोपाल स्टेशन आई, यहां कुछ देर आस पास घूमने के बाद वह हबीबिया तिराहा पर पहुंची।
बस से टकराते ही हाथ से छूटी बच्ची
यहां सामने से आ रही कॉलेज बस को देखकर मां घबरा गई। उसने पीछे होने का प्रयास किया, इस बीच मां का हाथ बस से टकरा गया। गोद में मौजूद बच्ची उछलकर गिर गई। इससे बच्ची का सिर बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।