भोपाल के शाहजहांनाबाद में रहने वाली युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका। मृतका के पिता ने युवक की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी के आरोप लगाए हैं। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
ममता कोटवार (20) निवासी संजय नगर शाहजहांनाबाद बंगलों में काम करती थी। मूल रूप ग्राम श्री नगर जिला महोबा उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। मृतका के पिता कामलापथ कोटवार ने बताया कि भोपाल में उनका बेटा मुकेश रहता है।
बीते पांच साल से बेटी उसी के साथ भोपाल में रह रही थी। फरवरी में लड़की की इंगेजमेंट उत्तर प्रदेश के एक लड़के से हुई थी। पुष्पेद्र नाम का एक लड़का बेटी पर जबरन बात करने का दबाव बनाता था
उसकी शादी तुड़वाने की धमकी देता था। इसी कारण लड़की डिप्रेशन का शिकार हो चुकी थी। कई बार उसने पुष्पेद्र की प्रताड़ना से तंग आकर जान देने की बात कही। हम उसे समझा लिया करते थे।
परिजनों के डिटेल बयान नहीं हो सके दर्ज
टीआई यूपीएस चौहान ने बताया कि परिजनों के डिटेल बयान फिलहाल दर्ज नहीं किए सके हैं। लड़की के मोबाइल की भी जांच कराएंगे और उसकी कॉल डिटेल को भी निकाला जाएगा।