निशातपुरा इलाके में गुरुवार देर रात एक निजी अस्पताल के मेल नर्स ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके भाई का आरोप है कि इससे पहले उसका गर्लफ्रेंड से विवाद हुआ था। हालांकि उसने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक कृषक नगर निवास छोटू पुत्र कमल राजपूत (26) एक निजी अस्पताल में मेल नर्स था। वह मूल रूप से शमशाबाद जिला विदिशा का रहने वाला था। भोपाल से ही उसने बीयूएमएस की पढ़ाई की थी। कृषक नगर करोंद में वह अपने दोस्तों के साथ किराए के मकान में रहता था।
घटना के समय रूम पर नहीं था दोस्त
गुरुवार रात उसका दोस्त किसी काम से बाहर चला गया, तभी छोटू राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। घर की तलाशी लेने पर पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
भाई बोला नई कार दिलाई थी, खुशी-खुशी बात की, अचानक मिली मौत की सूचना
मृतक के भाई दीपक राजपूत ने बताया कि गुरुवार शाम को मेरी भाई छोटू से फोन पर बात हुई थी। तीन दिन पहले उसे स्विफ्ट डिजायर कार दिलाई थी। इसके बाद से ही वह बेहद खुश था। मैंने कॉल पर उसे बताया कि अपनी कार की सर्विस कराने भोपाल आने वाला हूं। उसने यहां आने के बाद कई जगह घुमाने का वादा किया था। चंद घंटे बाद ही उसकी मौत की सूचना से पूरा परिवार सदमे में है। उसने एक युवती से प्रेम प्रसंग के चलते जान दी है।
आखिरी बार उसी लड़की से उसकी कॉल पर बात हुई, उसके रूम पार्टनर ने हमें बताया है कि जब वह घर से निकला था, तब छोटू उसी युवती से कॉल पर बात कर रहा था। उसकी मौत की सूचना के बाद युवती ने उसके दोस्त को मैसेज किया है, जिसमें उसने उसके संबंध में किसी को भी न बताने की बात लिखी है। उसी लड़की की प्रताड़ना से तंग आकर भाई ने जान दी है। इसके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।
गांव में होगा अंतिम संस्कार
शुक्रवार दोपहर पीएम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है। बॉडी को परिजन एम्बुलेंस से गांव लेकर रवाना हो गए हैं। जहां अंतिम संस्कार होगा। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के मोबाइल फोन की जांच कराई जाएगी। जांच में आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेंगे।




