जबलपुर में शुक्रवार देर रात ग्रामीणों ने मिलकर एक बदमाश की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना ग्राम रिठौरी की है। आरोपी लक्ष्मण, देवेंद्र बंजारा सहित अन्य ने पुरानी रंजिश का बदला लिया है। खमरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
पनागर निवासी रूपेंद्र साहू आदतन अपराधी था। उसके खिलाफ अवैध वसूली, हत्या के प्रयास और रुपयों के लिए लोगों को धमकाने सहित अन्य मामलों में 28 अपराध दर्ज थे। उसका रिठौरी, मझगवां, तिलगवां और वर्धा घाट तक आतंक था। रूपेंद्र साहू और उसके दोस्त सतीश कुशवाहा, जित्तू बंजारा एवं दो अन्य ने ग्राम रिठौरी निवासी लक्ष्मण बंजारा पर सितंबर 2024 में हमला किया था। तभी से बंजारा परिवार रूपेंद्र को ठिकाने लगाने की फिराक में था।