भोपाल के भारत टॉकीज चौराहे के पास सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। नशे की हालत में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर की ऊंचाई लगभग 80 फीट है। जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो वे हैरान रह गए। करीब एक घंटे तक वह टावर पर चढ़ा रहा और वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

मौके पर पुलिस और नगर निगम की टीम पहुंची और युवक को रेस्क्यू किया। मंगलवारा थाना के टीआई अजय सोनी के मुताबिक, युवक सुलोचन के नशे में था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह कहां का रहने वाला है। पुलिस को उसके पास से सुलोचन बरामद हुआ है।