Monday, August 4, 2025
25.4 C
Bhopal

भोपाल में दोस्त के साथ तैरने गया युवक डूबा

भोपाल के हथाईखेड़ा डैम में डूबने से युवक की मौत हो गई। वह दोस्त के साथ तैरने गया था। मृतक के भाई का आरोप है कि दोस्त ने भाई को तैरने के लिए मजबूर किया। जब वह गहरे पानी में डूबने लगा तो साथ छोड़कर भाग गया। भाई की मौत के बाद से ही दोस्त लापता है।

घटना रविवार की शाम की है। सोमवार की दोपहर को पुलिस ने बॉडी का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मनोज शमशेरिया (24) पुत्र बसंत शमशेरिया चालिस क्वार्टर पिपलानी का रहने वाला था। बड़े भाई समीर ने बताया कि मनोज नगर निगम में डेली वेतन भोगी था और सफाई का काम करता था।

उसकी दोस्ती मोहल्ले में रहने वाले रितिक शमशेरिया से थी। रितिक गांजा पीने का आदि था। लिहाजा परिवार के लोग मनोज को रितिक के साथ न रहने की हिदायत देते थे। इसी कारण से वह हमसे रंजिश रखता था। रविवार की सुबह रितिक मनोज का पूछते हुए घर तक आया। मां ने बताया कि बेटा नहीं है, दोपहर को रितिक दोबारा आया। तब मां ने बताया कि बेटा सुलभ शौचालय गया हुआ है।

शौचालय से ही साथ ले गया था मनोज को

इसके बाद रितिक मनोज की तलाश में शौचालय तक पहुंच गया। मनोज के बाहर आते ही उसे रितिक साथ में हथाईखेड़ा डेम ले गया। यहां दोनों मछली पकड़ने लगे। तब रितिक ने मनोज को गांजा पिलाया। समीर के मुताबिक इस समय वह भी तालाब के दूसरे कोने पर था और पूरी गतिविधि को देख रहा था।

तैरकर दूसरी तरफ जाना चाहता थे दोनों दोस्त

मनोज और रितिक तैरकर तालाब की दूसरी तरफ जाना चाहते थे। रास्ते में ही मनोज की सांसें उखड़ने लगीं, लिहाजा वे डूबने लगा। तब रितिक उसे डूबता देखकर अधिक तेजी से तैरने लगा। उसे बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। एक किनारे पर आने के बाद वह भाग गया। भाई को डूबता देख समीर तालाब के उस हिस्से तक पहुंचे जहां भाई डूबा था, तब तक देर हो चुकी थी। भाई तालाब में डूब चुका था, बाद में पुलिस को सूचना दी। नगर निगम के गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया।

मृतक के भाई का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

पांचवे नंबर का भाई था मनोज

मनोज के पिता बुजुर्ग हैं और फिलहाल घर में ही रहते हैं। घर खर्च को चलाने की जिम्मेदारी बड़े भाई समीर और मनोज की थी। मृतक मनोज की चार बहन और एक बड़ा भाई है। मनोज पांचवे नंबर का था और परिवार का बेहद लाडला था। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की सभी एंगल पर जांच की जा रही है।

Hot this week

अतिक्रमण विवाद में महिला को जिंदा जलाने की कोशिश

भोपाल के अन्ना नगर में चाय नाश्ते की दुकान...

भोपाल में 15 अगस्त तक होंगे देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम

भोपाल में 'हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता...

बीमार पति की पत्नी ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र के गांव खाराखेड़ा में...

अशोका गार्डन इलाके की घटना, 10वीं की छात्रा थी

अशोका गार्डन इलाके में 10वीं की छात्रा ने फांसी...

भोपाल के छोला मंदिर थाने का घेराव

भोपाल के छोला मंदिर इलाके में स्थित शिव नगर...

Topics

अतिक्रमण विवाद में महिला को जिंदा जलाने की कोशिश

भोपाल के अन्ना नगर में चाय नाश्ते की दुकान...

भोपाल में 15 अगस्त तक होंगे देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम

भोपाल में 'हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता...

बीमार पति की पत्नी ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र के गांव खाराखेड़ा में...

अशोका गार्डन इलाके की घटना, 10वीं की छात्रा थी

अशोका गार्डन इलाके में 10वीं की छात्रा ने फांसी...

भोपाल के छोला मंदिर थाने का घेराव

भोपाल के छोला मंदिर इलाके में स्थित शिव नगर...

बिग बॉस में एंट्री के नाम पर डॉक्टर से ठगी

राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध पॉइजन क्लिनिक के डर्मेटोलॉजिस्ट (त्वचा...

पति के तोड़े हाथ-पैर, फिर जंगल में जिंदा दफनाने की थी तैयारी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक चौंकाने वाली...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img