पिपरिया पुलिस ने 15 साल की लड़की से बलात्कार के आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार था और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था।
थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के मुताबिक, मामला 10 जुलाई को तब सामने आया था, जब एक नाबालिग लड़की के अपहरण की शिकायत दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान 19 वर्षीय नीलेश गुर्जर के रूप में की, जो नर्मदापुरम जिले के बांसखापा गांव का रहने वाला है।
आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। वह भोपाल, सीहोर और मंडीदीप के बीच छिप रहा था। आखिरकार, पुलिस टीम ने नीलेश गुर्जर को मानसरोवर धाम के पास खजूरी सड़क, भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।