ग्वालियर में सराफा कारोबारी से लूट के आरोपी पकड़ाए:कट्टा अड़ाकर लूटे थे 6 लाख रुपए के आभूषण
ग्वालियर में चार दिन पहले हुई सराफा कारोबारी के साथ लूट की घटना का खुलासा हो गया है। आंतरी थाना पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर कारोबारी से लूटा गया माल बरामद करने में जुटी है। इसके लिए पुलिस की चार टीमों को आस-पास के जिलों में एक्टिव किया गया है। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है।
यह है पूरा मामला
आंतरी थाना प्रभारी देवेन्द्र मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार, नाका चंद्रवदनी निवासी सर्राफा कारोबारी पंकज सोनी चार दिन पहले सोने-चांदी के जेवरात लेकर आंतरी थाना क्षेत्र के कछुआ और अन्य गांव में जाने के लिए निकले थे। काम खत्म कर जब सोनी वापस लौट रहे थे, तभी आंतरी रोड पर पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने बाइक में लात मारकर नीचे गिरा दिया था। उसके गिरते ही बदमाशों ने बाइक की चाबी निकाल कर खेतों में फेंक दी और बंदूक अड़ा कर सोने-चांदी के जेवर से भरा उसका बैग छीन लिया था। इसके बाद वह कारोबारी को जान से मारने की धमकी देकर तीनों मौके से भाग निकले थे।
सराफा कारोबारी पंकज सोनी के बैग में 100 ग्राम सोने के जेवरात और तीन से चार किलो चांदी के जेवरात रखे हुए थे। जिसकी कीमत करीब 6 लाख से अधिक थी। घटना के बाद कारोबारी ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी थी। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच के बाद घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगालना शुरू कर दिए थे।
पुलिस ने CCTV से लगाया बदमाशों का सुराग
पुलिस की टीम पिछले चार दिन से CCTV फुटेज के आधार पर लुटेरों को ट्रैक कर रही थी। पुलिस टीम तलाश करते हुए फूलबाग पहुंची तो पता चला कि बाइक चला रहा बदमाश फूलबाग इलाके का रहने वाला अभिषेक खटीक है। पुलिस ने उसकी तलाश कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में वह पहले खुद को बेकसूर बताता रहा। लेकिन जब पुलिस ने उसके CCTV फुटेज दिखाए तो वह टूट गया और वारदात में शामिल साथियों के नाम बता दिए। उसके साथ वारदात में फालका बाजार निवासी अन्नू बाथम और भानू मराठा शामिल थे। इसका पता चलते ही पुलिस ने अन्य दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।