आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

अक्षय बम के खिलाफ धारा 420 लगाने की मांग

अक्षय बम के खिलाफ 17 साल पुराने केस में धारा 307 के बाद अब धोखाधड़ी सहित अन्य धाराएं बढ़ाने की मांग कोर्ट से की गई है। मामले में अब कोर्ट ने 8 जुलाई तक पुलिस को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

फरियादी युनूस पटेल के वकील मुकेश देवल ने बताया कि हमने ये मांग की है कि पुलिस ने मामले में जो अक्षय बम के खिलाफ जांच की थी वो अपूर्ण है। मनमाना है। उसमें बहुत सारी कमी है। उसे दूर किया जाए। आरोपियों से दस्तावेज जब्त जाए। केस दर्ज होने के पहले 6 एग्रीमेंट है। बाउंस चेक है जिस पर अक्षय बम की साइन है। इस तरह 420, 406 और 409 की धारा भी केस में बनती है। पुलिस ने ये जांच नहीं की। पुलिस ने केस को कमजोर करने की कोशिश की है। रिंकू वर्मा जो प्रत्यक्षदर्शी था उसके बयान लिए जाए। धाराएं बढ़ाई जाए।

17 साल में अक्षय बम और पटेल परिवार के बीच में जो मामले चले हैं, उनके सारे दस्तावेज रिकॉर्ड पर लिए जाएं। बिना पैसे दिए जमीन पर कब्जा करने की मंशा बम की रही है।

सोमवार को कोर्ट में आवेदन लगाया था। जिस पर से कोर्ट ने 8 जुलाई की तारीख तय की है और थाना प्रभारी खजराना से से रिपोर्ट तलब की है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770