भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की इंडस्ट्रियल एस्टेट, हजीरा (तत्कालीन तानसेन नगर) शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ग्वालियर में प्राथमिक जांच दर्ज की गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक (क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय-01) अरविंद मिश्रा की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि, बैंक के कुछ अधिकारी और कर्मचारी, जिनमें तत्कालीन सीनियर असिस्टेंट मैनेजर करण पाराशर, तत्कालीन सीनियर असिस्टेंट मैनेजर बिजेंद्र सिंह बैस, शरद टंडन, एसबीआई सिक्योरिटीज के कर्मचारी सोनम शेजवार और एसबीआई लाइफ के कर्मचारी तेजस अग्रवाल शामिल हैं। इन्होंने मिलीभगत कर वर्ष 2020 से 2024 के बीच ग्राहकों के खातों से एसबीआई म्यूचुअल फंड और एसबीआई लाइफ में निवेश के नाम पर ₹1.68 करोड़ का अनधिकृत लेनदेन किया।
शिकायत के आधार पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल ने इस मामले में प्राथमिक जांच दर्ज कर इसकी विस्तृत जांच के निर्देश आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ग्वालियर को दिए हैं।