इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर होटल रिद्धी-सिद्धी में रुके गुजरात के अमित कुमार भोई को हिरासत में लिया है। तलाशी में अमित के बैग से दो पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। अमित के कथन पर पुलिस ने गोलू और शिवम सिंगोड़िया को भी हिरासत में लिया है। ये दोनों पिस्टल की डिलेवरी देने होटल पहुंचे थे।
क्राइम ब्रांच हथियारों की तस्करी करने वाले तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि होटल में संदिग्ध लोग रुके हैं, जो हथियार खरीद और बेच रहे हैं। इसके लिए टीम तैयार की गई और होटल पर छापा मारा गया। होटल के कमरों की जांच में एक कमरे में अमित कुमार भोई मिला। अमित ने बताया कि उसने गोलू से पिस्टल और कारतूस खरीदे हैं।
अमित होटल में पहले से रुका था। जबकि गोलू और शिवम उसे पिस्टल एवं कारतूस की डिलेवरी देने आए थे। मामले में पुलिस विस्तार से जांच कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि आगे की जांच में कुछ और नाम सामने आएंगे। बता दें कि इंदौर क्राइम ब्रांच ने 4 दिन पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से तीन पिस्टल, दो देसी कट्टे, चाकू और दो से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए थे।