थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा बीसीएलएल बस (लाल बस) में यात्रियो के साथ जेबकटी करने वाले जेब कटो को किया गिरफतार
आरोपियों द्वारा तीन दिन पहले दिया था घटना को अंजाम
फरियादी भूपेन्द्र किरार लाल बस क्रमांक MP-04-PA-3708 रूट नंबर 04 पर कंडेक्टरी करता है ।
रूट नंबर 04 बी बस मंडीदीप से गांधीनगर मार्ग पर चलती है ।
पुल बोगदा के पास तीन अज्ञात लडके लाल बस में जबरदती चढे ।
अज्ञात लडके करने लगे सवारी से सीट में बैठने को लेकर करने लगे झूमा झटकी ।
बस स्टाफ ड्राइवर कंडेक्टर द्वारा जेबकटों की पहचान करने के बाद किया बीच बचाव।
पुलिस द्वारा घटना की गंभीरता को लेकर लाल बसों में सिविल ड्रेस में किये कर्मचारी तैनात ।
जेबकटी की घटनाओं को रोकने के लिए नगर सुरक्षा समितियों को लगाया राउण्ड द क्लाक
सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की गई पहचान ।
प्रकरण में दो आरोपी गिरफतार घटना प्रयुक्त छुरी बरामद ।
भोपाल शहर में शरीर संबंधी अपराधों में गुंडे बदमाशों की धरपकड एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु धरपकड कार्यवाही के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा निर्देश दिये गये है । वरिष्ठ अधिकारीगणों के आदेशानुसार तथा सहायक पुलिस आयुक्त श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में थाना जहांगीराबाद भोपाल की टीम – थाना प्रभारी श्री शाहबाज खान, उनि लक्ष्मण राई, दिनेश रघुवंशी, सउनि अजय बाजपेयी, प्रेमनारायण प्रआर सादिक खान, प्रआर एहशान खान, आरक्षक नीरज सिंह,आरक्षक नसीम खान एवं सुमित यादव द्वारा दिनांक 09.01.2023 को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 14/23 धारा 294 323 506 34 भादवि के अज्ञात आरोपीगण की सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफतार करने में तथा घटना मे प्रयुक्त छुरी बरामद करने में सफलता अर्जित की है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 09.01.2023 को फरियादी भूपेन्द्र किरार पिता श्री थान सिह किरार उम्र- 32 साल निवासी म.न. RB-89 इंडस टाउन होशंगाबाद रोड थाना मिसरोद भोपाल ने अपने साथी इरशाद खान (ड्रायवर) के साथ थाना आकर बताया कि लाल बस क्रमांक MP-04-PA-3708 टीआर 4 बी मे कंडेटरी करता हू आज दिनांक 09/01/23 को शाम करीबन 05/00 बजे गांधी नगर से मंडीदीप के लिये लाल बस लेकर निकले थे । समय करीबन शाम 06/00 बजे की बात है बरखेडी फाटक से सवारियो के साथ कुछ लडके चढे थे बस बोगदा पुल के पास पहुची ही थी कि बरखेडी फाटक से चढे लडके जेब कटो जैसे लग रहे थे जो सवारियो के बीच घुसे तो कुछ सवारियां ने आपत्ति की यहां क्यो घुस रहे हो जिस पर तीनो लडके सवारियो से मां बहन की गालियां देने शुरू कर दिये सवारियो ने विरोध किया तो मारपीट करने लगे एक लडके ने अपने पास से छुरी मैने उन्हें बस से उतर जाने को कहा तो मुझे भी मां बहन की गालियां देते हुये हाथ मुक्को से मारपीट करने लगे और बोले कि बीच आया तो जान से खत्म कर देगें और गालिया बकते हुये अगले गेट से उतरकर भाग गये । सवारियों को चोटे लगी थी सवारियो को मै नही पहचानता जिन लडको ने बस के अंदर सवारियों व मेरे साथ मारपीट की मै उन लडको का नाम नही जानता जेबकट जैसे लग रहे थे।
पुलिस कार्यवाही :-जेब-कटी की नीयत से बीसीसीएल सिटी बस में घुस कर यात्रियों पर हमला कर दहशत फैलाने वाले के संबंध में शीर्षक “बीसीसीएल सिटी बस में बोगदा पुल के पास तीन बदमाशों ने घुस कर यात्रियों से मारपीट किया हमला” जिसका वीडियों सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ, जिस घटना पर फरियादी के थाना उपस्थित आने पर तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 14/23 धारा.294 323 506 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था ।
फरियादी ने मुख्यत: बताया था कि तीन संदिग्ध बदमाश पातरा पुल के पास से बस में चढ़े थे जो यात्रियों के बीच घिर गये थे संदेह होने पर कुछ यात्रियों ने उनका विरोध किया जिस पर तीनों बदमासों ने यात्रियों के साथ मारपीट शुरू कर दी बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग गये थे यह घटना बस में लगे सीसीटीव्ही कैमरों में कैद हो गई थी।
उक्त घटना को श्रीमान डीसीपी महोदय जोन-1 ने गंभीरता से लेते हुये एसीपी जहाँगीराबाद श्री अभिनय विश्वकर्मा को निर्देशित किया गया जिनके निर्देशन में थाना प्रभारी जहांगीराबाद के नेतृत्व में थाने की टीम गठित कर अपराधियों की धर पकड़ एवं खुलासे के लिये लगाया । पुलिस टीम द्वारा वीडियो के एवं बस कंडेक्टर व ड्रायवर के कथन अनुसार बस के रूट के मे लगे सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान की टीम को पता चला की थाना ऐसबाग निवासी बदमास अरबाज, एवं गोलू ने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर जेब कटी करने की नियत से बस मे सवार हुये थे एवं घटना को अंजाम दिया है पहचान के आधार पर टीम द्वारा बदमास अरबाज एवं एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार करने में सफतला प्राप्त की एक मौके से फरार हो गया है । जिसको निकट भविष्य में गिरफतार कर लिया जावेगा ।
सराहनीय कार्यवाही:-आरोपी की धरपकड कार्यवाही एवं सूचना संकलन में थाना प्रभारी जहांगीराबाद भोपाल श्री शाहवाज खान के निर्देशन में लक्ष्मण राई, उनि दिनेश रघुवंशी, सउनि प्रेमनारायण, सउनि अजय बाजपेयी, प्रआर सादिक खान, प्रआर एहसान खान, प्रआर लोकेश यादव, आरक्षक नीरज सिंह,आरक्षक नसीम खान एवं सुमित यादव की सराहनीय भूमिका रही है ।
पकडे गये आरोपीगणो का विवरण
स0क्र0
नाम एवं पता
जाहिरा व्यवसाय
01
मोहम्मद हाशमी पिता कयामउददीन, उम्र 22 साल, निवासी-खालिद भाई का मकान, गली नंबर 10, थाना ऐशबाग भोपाल
वेल्डिंग का काम करता था
02
इरफान मोहम्मद पिता अली मोहम्मद, उम्र 18, निवासी-म0नं0 44 गली नंबर 01, शानू का मकान, मदीना मस्जिद, पातरा, थाना ऐशबाग भोपाल
मजदूरी
03
फरार गोलू, निवासी-ऐश्बाग, भोपाल
उपरोक्त तीनो जेबकटों का भोपाल शहर में आपराधिक रिकार्ड चेक कराया जा रहा है, आपराधिक रिकार्ड के आधार पर इनके विरूद्ध आवश्यक अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावेगी ।