थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा अवैध हथियार पिस्टल के साथ किया आरोपी को गिरफ्तार
- लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 के तहत बदमाशों की धरपकड जारी ।
- धरपकड कार्यवाही जारी रखते हुए जिंसी सेंटर पाइंट पर चाय की होटल में अवैध हथियार होने एवं जिंदा कारतूस की तलाश में एक लडके की खडे होने की मिली सूचना ।
- सूचना का थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा लिया संज्ञान ।
- आरोपी दोस्तों को हथियार दिखाकर कारतूस का इंतजाम करने की कर रहा था बातचीत ।
- लडके का हुलिया मुखबिर द्वारा बताया गया संदिग्ध एवं लडाई झगडा करने वाला ।
- आरोपी द्वारा अपराधों की दुनिया में रखा पहला कदम ।
- पकडा गया आरोपी फजल कुरैशी, अफजल कालोनी का है मूल निवासी ।
- जाहिरा तौर पर रहवासियों को बताता है गाडी खरीदने बेचने का काम ।
- आरोपी फजल ने खरीदा 5 हजार रूपये में अवैध हथियार ।
- जहांगीराबाद पुलिस को बेचने वाले आरोपी की तलाश ।
- विक्रेता के मिलने पर लगभग एक दर्जन हथियारों का जखीरा बरामद होने की पुलिस को उम्मीद ।
- आरोपी को बाद पूछताछ किया जा रहा है न्यायालय पेश
दिनांक :- 01.05.2024 को भोपाल शहर में आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 के अंतर्गत प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का पालन करने/कराने हेतु तथा भोपाल शहर में शरीर संबंधी अपराधों में तथा अवैध हथियारों में संलिप्त अपराधियों की तलाश पतारसी हेतु तथा लंबित अपराधों के निराकरण हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिशा निर्देश दिये गये हैं । उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त श्रीमती प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पुलिस जोन-01 श्रीमती रशिम अग्रवाल दुबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना जहांगीराबाद भोपाल की टीम द्वारा थाना जहांगीराबाद भोपाल में एक युवक को अवैध हथियार मय जिंदा कारतूस के साथ घेराबंदी कर दौडाकर पकडने में सफलता अर्जित की है एवं आरोपी के विरूद्ध अ0क्र0 171/24 अंतर्गत धारा 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत कायम कर न्यायालय पेश किया गया है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 29/04/24 को मुखबिर द्वारा रूबरू होकर सूचना दी गई कि एक लडका गजाला होटल, सेंटर पाइंट जिंसी चौराहा पर देशी पिस्टल दोस्तों को पेंट में खुशी हुई शर्ट ऊपर करके दिखा रहा है तथा 5 हजार में खरीदा एवं पिस्टल को चेक करने के लिए कारतूस की तलाश कर रहा है । सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु टीम गठित की जाकर मौके पर रवाना की गई ।
पुलिस कार्यवाही :-सूचना मिलने के उपरांत मुखबिर द्वारा बताया गया स्थान, अत्यधिक भीड वाला होने तथा आम जनता चाय पीने के लिए खडी रहने के कारण आरोपी भीड का फायदा उठाकर भाग ना जाये इसलिए टीम द्वारा मुखबिर को जिंसी सेंटर पाइंट गजाला होटल पर पहुंचने के लिए एवं पुलिस की टीम से नजरी लगाव रखने हेतु हिदायत दी गई । टीम मे दो कर्मचारियों को सादा वस्त्र में तथा शेष स्टाफ घटनास्थल से दूरी बनाये हुये था । मुखबिर द्वारा इशारा करने के उपरांत ही आरोपी को घेराबंदी कर पकडने का प्रयास किया किंतु आरोपी दुबला पतला होने के कारण पुलिस का आभास होने पर हाथ छुडाकर भागने लगा जिसका पुलिस की टीम प्रआर एहशान खान एवं आरक्षरक प्रेमशंकर चौरे द्वारा स्लाटर हाउस के पास दबोच लिया, जिसके बाद पकडकर जिंसी सेंटर पाइंट पर लेकर आये । मौके पर तलाशी ली गई जिसमें विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए आरोपी का नाम एवं पता पूछा तो उसके द्वारा अपना नाम फजल कुरैशी पिता अकील कुरैशी उम्र 21 साल निवासी म.न.144 गली न.03 अफजल कालोनी गजाला होटल के पीछे जिंसी जहांगीराबाद भोपाल का होना बताया तथा तलाशी में मिले हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर 5 हजार रूपये में फुटकर विक्रेता से खरीदना बताया । पूर्ण रूप से अवैध हथियार होने की दशा में मौके पर विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफतार किया जाकर पूछताछ हेतु थाना लाया गया ।
प्रकाश में आये विशेष तथ्य
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि फजल कुरैशी पिता अकील कुरैशी उम्र 21 साल निवासी म.न.144 गली न.03 अफजल कालोनी गजाला होटल के पीछे जिंसी जहांगीराबाद भोपाल का मूल निवासी है, हम उम्र साथियों में अपना दबदबा बनाये रखने के लिए हथियार खरीदा था । कारतूस ना होने के कारण कारतूस की तलाश में था । इसी प्रकार आरोपी द्वारा प्राथमिक पूछताछ पर यह भी बताया कि मैने पिस्टल इसलिए खरीदी थी कि गाडी खरीदने बेचने के धंधे में कभी कभी खरीददार/विक्रेता कमीशन नहीं देते हैं तो आवश्यकता पडने पर उनको चमकाने के काम आयेगी ।
जहागीराबाद स्टाफ द्वारा विक्रेता की तलाश की जा रही है निकट भविष्य में मिलने पर हथियार का जखीरा बरामद होने की पूर्ण संभावना है ।
सराहनीय कार्यवाही:- प्रकरण आरोपी की धरपकड कार्यवाही एवं सूचना संकलन में थाना प्रभारी जहांगीराबाद भोपाल संजय सोनी के निर्देशन में सउनि रामसजीवन, प्र.आर 517 एहशान खान, प्रआर दुर्विजय सिंह आर 3378 प्रेमशंकर, आरक्षक बाबूलाल कुर्मी एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।
आरोपी का विवरण
स0क्र0 नाम एवं पता जाहिरा व्यवसाय
01 फजल कुरैशी पिता अकील कुरैशी उम्र 21 साल निवासी म.न.144 गली न.03 अफजल कालोनी गजाला होटल के पीछे जिंसी जहांगीराबाद भोपाल प्रायवेट नौकरी
नोट :- आरोपी का आपराधिक संग्रहित किया जा रहा है ।