स्थाई, गिरफ्तारी वारण्ट व नकबजनी और अड़ीबाजी में फरार शातिर नकबजन को किया गिरफ्तार
—————–00—————-
शहर में नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व उन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु तथा फरार वारण्टियों की धरपकड हेतु पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायण चारी मिश्र (IPS) व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी (IPS) द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिए गए थे ।
उक्त अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्रीमति प्रियंका शुक्ला (IPS) व अति. पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्रीमति रश्मि अग्रवाल दुबे (SPS) के सतत निर्देशन तथा सहायक पुलिस आयुक्त श्री मयूर खण्डेलवाल ( IPS ) के कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित की गयी ।
उक्त टीम के सतत प्रयासों के चलते दिनांक 29.05.24 को विस्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि थाना शाहपुरा का निगरानी बदमाश अजय वानखेडे जो थाना शाहपुरा, हबीबगंज व टीटी नगर के स्थाई तथा गिरफ्तारी वारण्टों में फरार है मल्टी के आसपास घूम रहा है, उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश देकर फरार निगरानी बदमाश को घेराबंदी कर पकडा, जिसके विरूद्ध थाना शाहपुरा में 02 गिरफ्तारी वारण्ट होने से उक्त दोनों गिरफ्तारी वारण्टों में गिरफ्तार किया तथा पूर्व आपराधिक रिकार्ड के चलते बदमाश से बारीकी से पूंछताछ करने पर उसने दिनांक 30.04.24 को जी2/254 गुलमोहर शाहपुरा में एवं दिनांक 20.05.24 को जी3/346 गुलमोहर में रात्रि के समय ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया जिसके संबंध में थाना शाहपुरा में अपराध क्र 171/24 धारा 457, 380 भादवि तथा अपराध क्र 188/24 धारा 457 भादवि का पंजीबद्ध होने से आरोपी को उपरोक्त प्रकरणों में गिरफ्तार किया तथा इसके अतिरिक्त आरोपी थाना शाहपुरा के अपराध क्र 198/24 धारा 327, 323, 506 भादवि में फरार होने से उक्त प्रकरण में भी गिरफ्तारी शुमार की गयी । आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से समस्त थानों को दी गयी जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना हबीबगंज व थाना टीटी नगर में भी स्थाई वारण्ट होने से उक्त प्रकरणों में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
आरोपी थाना शाहपुरा का सूचीबद्ध निगरानी बदमाश है जिसके विरूद्ध थाना शाहपुरा व भोपाल के विभिन्न थानों में करीबन 15 संपत्ति संबंधी अपराध सहित कुल करीबन 25 अपराध पंजीबद्ध है ।
नाम आरोपीः- अजय वानखेडे पिता जगन वानखेडे उम्र 25 साल नि. ग्राम शाहपुरा हाल पता एस 5 ब्लाक 32 मल्टी इन्द्रा नगर शाहपुरा
बदमाश को जिन प्रकरणों में गिरफ्तार किया-
थाना शाहपुरा के गिरफ्तारी वारण्ट- 02
थाना शाहपुरा के अपराध क्र 171/24 धारा 457, 380 भादवि
अपराध क्र 188/24 धारा 457 भादवि
अपराध क्र 198/24 धारा 327, 323, 506 भादवि
थाना हबीबगंज से स्थाई वारण्ट- 01
थाना टीटी नगर से स्थाई वारण्ट-01
नोटः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुरा निरीक्षक आर.एस. शक्तावत, सउनि बहादुर सिंह, प्रआर 2867 मानवेन्द्र सिंह, प्रआर आशीष श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।