आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

बोहरा टूल्स के मालिक को पुलिस ने किया

भोपाल शहर में वाहन चोरी, सम्पत्ति संबंधी आपराधो पर नियंत्रण रखने तथा अपहृत मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत् प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिसके तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री शालिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में व सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की हैं।

 *घटना का संक्षिप्त विवरण*:-   दिनांक-11.08.23 को आवेदक महेश कुमार विश्वकर्मा आत्मज श्री लक्ष्मण सिंह विश्वकर्मा निवासी ग्राम- कुकावली, तहसील मुंगावली, जिला अशोकनगर (म.प्र.) कि रिपोर्ट पर आरोपी बोहरा टूल्स के मालिक साबर भाई के विरूद्ध अपराध क्रमांक 586/23 धारा 409,406,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस कार्यवाहीः– घटना दिनांक से ही आरोपी फरार था। जिसके बारे मुखबिरो से लगातार सूचनाए संकलित की गई। आरोपी कई जिलो मे लोकेशन बदल बदल कर खुद को छुपाते हुये रह रहा था जो कि मुखबिर द्वारा पता चला कि हाल मे आरोपी मुम्बई के थाणे क्षेत्रान्तर्गत रह रहा है । उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये निर्देश प्राप्त कर टीम गठित कर थाणे मुम्बई के लिए टीम रवाना की गई । उक्त टीम द्वारा मुखबिरो से प्राप्त सूचना,तकनीकी साक्ष्यो का विश्लेषण एवं संकलन करते हुये कई दिनो तक आरोपी की तलास जारी रखी जो कि आरोपी के बारे मे टीम को पता चला कि वह अपना हुलिया बदल कर मुम्बरा इलाके मे रह रहा है । अंततः टीम द्वारा लगातार चार दिन तक सघन तलास की जाने के बाद आरोपी शब्बर को एक हार्डवेयर की दुकान के पास से इण्ड्रस्टियल एरिया तलोजा रोड नवी मुम्बई महाराष्ट्र से पकडा गया । आरोपी से हिकमतमली से पूछताछ किया ,जिसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया । जिनको अपराध धारा सदर मे गिरफ्तार कर 12000/- रूपये जप्त किये गये एवं थाना हनुमानगंज व थाना कोतवाली के स्थायी वारण्टो मे भी आरोपी की गिरफ्तारी की जाकर माननीय न्यायालय भोपाल के समक्ष पेश किया गया।

   *गिरफ्तार आरोपी का नाम पता व आपराधिक रिकार्ड* - 
  1. शब्बर अली पिता अब्बास अली उम्र 42 साल निवासी नूरमहल पायगा थाना कोतवाली भोपाल
    क्र अप क्र धारा थाना
    1 586/23 409,406,506 भादवि हनुमानगंज भोपाल भूमिका – वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया,उनि अमित भदौरिया,प्रआर. मोहन (सायबर शाखा पुलिस उपायुक्त जोन-03 भोपाल),आरक्षक 3476 गौतम सिकरवार,आरक्षक 3485 जितेन्द्र राजावत की सराहनीय भूमिका रही है ।
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770