देवास की नई आबादी में सोमवार को एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान ललित मालवीय के रूप में हुई है। वह मूल रूप से आष्टा का निवासी था और पिछले ढाई वर्षों से देवास की नई आबादी में रह रहा था।
जिला अस्पताल में मृतक के परिजनों ने पहुंचकर बताया कि ललित एक महिला के साथ रह रहा था। परिजनों को यह भी नहीं पता था कि उसने शादी की थी या नहीं। घटना के बाद जिला अस्पताल में एक महिला भी पहुंची, जिसने बताया कि वह पिछले ढाई वर्षों से ललित के साथ रह रही थी।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। इस मामले में जांच की जा रही है।