आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना अयोध्यानगर पुलिस ने अवैध शराब तस्कर पति-पत्नि को किया गिरफ्तार

● 02 आरोपियों से 55.5 लीटर देशी अग्रेजी शराब सहित चोरी की एक्टिवा हुई बरामद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

● शराब तस्करी के लिये आरोपी ने चुराई थी मिसरोद क्षेत्र से एक्टिवा

● पुलिस को शक न हो, इसलिये आरोपी पति पत्नि एक साथ एक्टिवा से कर रहे थे शराब तस्करी

● अवैध शराब एवं तस्करी मे शामिल चोरी की एक्टिवा सहित 1.25 लाख रुपये का मसरुका बरामद।

    घटना का विवरण-  मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई  कि ओंमकारा सेवनिया  कि तरफ से  एक सफेद कलर कि एक्टिवा  क्रमांक  MP04 UN3532 अरेहड़ी की तरफ आ रही है जिसे एक व्यक्ति चला रहा है  जिसने काले कलर कि टी शर्ट एवं नीले कलर का लोवर पहने है तथा पीछे बैठी महिला लाल कलर का सूट पहने है, जो अपनी एक्टिवा मे सामने पैर के पास एक सफेद रंग का बडा झोला रखे है तथा पीछे बैठी महिला भी बीच मे एक नीले रंग बड़ा छोला लिये है  उक्त दोनो झोलों मे अवैध शराब रखे है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम गठित कर रवाना किया गया, टीम द्वारा शुक्ला पाईप फैक्ट्री के पास ग्राम अरहेड़ी में उक्त एक्टिवा को घेराबंदी कर पकडा गया, एक्टिवा चलाने वाले ने  अपना दीपक पंथी पिता मोतीलाल पंथी उम्र 39 साल स्थाई पता-शिव नगर कालोनी चुंगी नाका के पास थाना देहात बिदिशा हालपता-  झुग्गी न.30 मीरा मन्दिर ईश्वर नगर अरेरा कालोनी हबीबगंज भोपाल तथा एक्टिवा मे पीछे बैठी महिला ने अपना नाम पूजा पंथी पति दीपक पंथी उम्र 31 वर्ष निवासी-सदर जो दोनो पति पत्नि होना बताये। जिनके कब्जे से एक्टिवा मे रखे दोनो झोलो कि तलाशी लेने पर 308 क्वाटर गोवा कम्पनी के कुल 55 लीटर 440 मिली लीटर अवैध शराब तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त चोरी कि एक्टिवा  क्रमांक क्रमांक  MP04 UN3532  जप्त की गई। आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया आरोपियों के विरूद्ध  अपराध क्रमांक- 281/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी दीपक पंथी मूलतः विदिशा का निवासी है, जो अवैध शराब तश्करी करने का आदतन अपराधी है। जिसने पूछताछ पर बताया कि शराब की तस्करी के लिये दिनांक 17/06/24 को डी मार्ट के पास मिसरोद से इस एक्टिवा को चोरी किया था औऱ उसका नम्बर प्लेट बदल दिया था, तथा पुलिस या किसी को संदेह न हो इसलिये तस्करी करने के लिये अपनी पत्नि पूजा पंथी को साथ लेकर चलता था। क्योंकि उसको लगता था कि साथ में महिला होने से पुलिस उसको रोकेगी नही।  

बरामद माल का विवरण – एक एक्टिवा क्र. क्रमांक MP04 UN3532 व 308 क्वाटर गोवा कम्पनी के अग्रेजी शराब ( कुल कीमत लगभग 1,25,000/- रूपये ) ।

आरोपी – 1. दीपक पंथी पिता मोतीलाल पंथी उम्र 39 साल स्थाई पता-शिव नगर कालोनी चुंगी नाका के पास थाना देहात बिदिशा हालपता- झुग्गी न.30 मीरा मन्दिर ईश्वर नगर अरेरा कालोनी हबीबगंज भोपाल
शिक्षा- 5वी, व्यवसाय- मेकेनिक

आपराधिक रिकार्ड-

  1. अप.क्र. 234/2011 धारा 294,323,506,324,341,34 भादवि थाना शाहपुरा भोपाल
  2. अप.क्र. 59/2014 धारा 354 भादवि थाना शाहपुरा भोपाल
  3. 274/2018 धारा 294,323,452,506 भादवि बागसेवनिया भोपाल
  4. 575/2018 धारा 376(2n),506 भादवि ¾ पाक्सो एक्ट मिसरोद भोपाल
  5. 585/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट थाना हबीबगंज भोपाल
  6. 456/2023 धारा 379 भादवि थाना शाहपुरा भोपाल
  7. 245/2024 धारा 379 भादवि थाना मिसरोद भोपाल
  8. 281/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट थाना अयोध्यानगर भोपाल
    प्रतिबंधात्मक कार्यवाही-
  9. इस्तगासा क्र. 18/2024 धारा 110 द.प्र.सं. थाना हबीबगंज भोपाल आरोपी 2.- पूजा पंथी पति दीपक पंथी उम्र 31 वर्ष निवासी- शिव नगर कालोनी चुंगी नाका के पास थाना देहात बिदिशा हालपता- झुग्गी न.30 मीरा मन्दिर ईश्वर नगर अरेरा कालोनी हबीबगंज भोपाल
    शिक्षा- 10वी, व्यवसाय- बंगलो में खाना बनाने का काम करती।

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी श्री महेश लिल्हारे, सउनि.मनोज सिंह कछवाह, प्रआऱ 1177 अमित व्यास, प्रआर.3178 बृजेश सिंह, प्रआर.म.प्रआर 1706 रोशनी जैन,आर 2115 मनोज जाट आर. 1055 प्रदीप दामले, म.आर. 2637 सपना सोनी की सराहनीय भूमिका रही ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770