आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

शांति भंग करने की आशंका के चलते बाबू मस्तान गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव में इस बार नरेला सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत आजमा चुके बाबू खां उर्फ मस्तान को ऐशबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शांति भंग करने की आशंका के चलते उसके खिलाफ पिछले साल अप्रैल में धारा 107, 116(3) के तहत एसीपी कोर्ट में इस्तगासा पेश किया गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस के मुताबिक इलाके में शांति व्यवस्था बनी रहे इसलिए आमजन की शिकायत पर बाग उमराव दूल्हा ऐशबाग निवासी बाबू खां उर्फ मस्तान के खिलाफ धारा 107/116(3) के तहत 15 अप्रैल 2023 को एसीपी जहांगीराबाद की कोर्ट में इस्तगासा पेश किया गया था। एसीपी कोर्ट द्वारा बाबू उर्फ मस्तान को कोर्ट में उपस्थित होने नोटिस/समंस/जमानती वारंट जारी किए गए थे। कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर 2 जनवरी को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

घेराबंदी कर पकड़ा

आरोपी को 12 फरवरी तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करना था। पुलिस को 10 फरवरी को वाहन चैकिंग दौरान सूचना मिली थी कि बाबू मस्तान बाग उमराव दूल्हा स्थित मदीना मस्जिद के पास घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी करके बाबू मस्तान को गिरफ्तार किया। शनिवार को एसीपी कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

पत्नी ऐशबाग क्षेत्र से रह चुकी है पार्षद

बाबू मस्तान इलाके में जुआ और सट्टा खिलाता है। उसके खिलाफ जुआ एक्ट समेत 14 अपराध दर्ज हैं। बाबू मस्तान की पत्नी ऐशबाग क्षेत्र से पार्षद रही हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770