ग्वालियर के मुरार से एक युवक को तीन बदमाश कार में बंधक बनाकर बहोड़ापुर के शंकरपुर स्थित नए क्रिकेट स्टेडियम के पास ले गए। यहां पिस्टल अड़ाकर घर से पांच लाख रुपए फिरौती मंगवाने के लिए कहा। जब युवक ने मना किया तो उसके सीने पर पिस्टल अड़ाकर पीटा। बदमाशों ने युवक के हाथ में पिस्टल थमाकर उसका वीडियो शूट किया था। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे थे।
इसके बाद उसके मोबाइल से 16 हजार रुपए अपने मोबाइल पर ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए थे। इसके बाद उसे वहीं छोड़कर भाग गए थे। युवक ने मामले की शिकायत बहोड़ापुर थाना में की थी। घटना एक दिन पहले शंकरपुर स्टेडियम के पास की है। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए तीन आरोपियों दीपेंद्र गुर्जर, सौरभ गुर्जर और वंशदीप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार शहर के मुरार निवासी पारस जैन को एक दिन पहले मुरार में ही रहने वाले सौरभ गुर्जर, दीपेन्द्र गुर्जर और जसन गिल एवं वंशदीप ने अगवा किया था। इन्होंने पहले पारस से रुपयों की मांग की, लेकिन जब उसने देने से मना किया तो यह उसे कार में बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। पूरे रास्ते उसे पीटते रहे और शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम के पास लेकर पहुंचे। यहां पहले उसे हाथ में पिस्टल थमाकर उसका वीडियो शूट किया फिर उससे अपने घर 5 लाख रुपए की फिरौती अपने घर से मांगने के लिए कहा, जब पारस ने इनकार किया तो सभी ने फिर पिस्टल अड़ाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। चप्पल व बेल्ट से उसे पीटा। पारस बार-बार उनसे कहता रहा कि इतने रुपए न उसके पास हैं न ही उसके परिवार के पास हैं। पर बदमाश उसे छोड़ने को तैयार नहीं थे।
मोबाइल छीनकर ऑनलाइन ली 16 हजार रुपए की फिरौती
इसके बाद बदमाशों ने उससे उसका मोबाइल छीन लिया और पिस्टल सीने पर अड़ाकर जबरदस्ती 16 हजार रुपए मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। सीने पर पिस्टल अड़ी देखकर उसने अपने नेट बैंकिंग का पासवर्ड बता दिया। 16 हजार रुपए मिलने के बाद उसे वहीं छोड़कर बदमाश भाग गए। किसी तरह पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत की।
पुलिस का कहना
इस मामले में बहोड़ापुर थाना पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने पीड़ित के हाथ में पिस्टल देकर वीडियो बनाया कि वह किसी की हत्या करने आया था। बदमाशों के चंगुल से छूटा पारस थाने पहुंचा और शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी दीपेंद्र कंसाना सौरभ गुर्जर और वंशदीप को गिरफ्तार कर लिया है।