भोपाल में फ्लैट में मिली छत्तीसगढ़ के युवक की लाश
राजधानी भोपाल की मिसरोद पुलिस ने जाटखेड़ी इलाके के एक फ्लैट से युवक की लाश बरामद की है। युवक ने पांच दिन पहले अपनी मां से फोन पर कहा था कि उसके सीने में दर्द हो रहा है। बुधवार को उसके पड़ोसियों ने फ्लैट से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मिसरोद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय अमनदीप सिंह जाटखेड़ी स्थित फॉरच्यून कस्तूरी कॉलोनी में अकेले रहते थे। करीब पांच दिन से वह अपने फ्लैट से बाहर नहीं निकले थे। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची। फ्लैट अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर जब अंदर पहुंचे। बिस्तर पर अमनदीप की लाश पड़ी थी।
वर्क फ्राम होम कर रहे थे
पुलिस ने बताया कि अमनदीप किसी कंपनी में काम करते थे। इस समय WFM (वर्क फ्राम होम) पर थे। वे मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। पांच दिन पहले उन्होंने अपनी मां से बात की थी। अमन ने अपनी मां को बताया था कि उसके चेस्ट में पैन हो रहा है। आशंका है कि हार्ट अटैक से मौत हुई हो। शव को हमीदिया की मॉर्चुरी में रखवा दिया है। परिजन के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा।