भोपाल में गरज-चमक के साथ तेज बारिश
भोपाल में शाम को तेज बारिश शुरू हो गई। दिन भर उमस के बाद शाम करीब 4.30 बजे बादल छाए और एमपी नगर, कटारा हिल्स समेत कई जगह बारिश होने लगी। इस दौरान तेज हवा भी चली।
इससे पहले रात में 44.6 मिमी यानी, 1.7 इंच पानी बरस गया। कोलार समेत कुछ इलाकों में सुबह बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार समेत अगले 4 दिन बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है।
बारिश की वजह से रात के टेम्प्रेचर में 2.9 डिग्री की गिरावट हुई है और पारा 23.8 डिग्री पर पहुंच गया। बारिश और आंधी की वजह से रात में कई कॉलोनियों में बिजली भी गुल रही।
कटारा हिल्स में गुरुवार शाम को झमाझम बारिश का दौर जारी।
जून में कोटे से ज्यादा बारिश
भोपाल में जून महीने की औसत बारिश 132.8 मिमी यानी, 5.2 इंच है, जबकि इस महीने 9.1 इंच बारिश हो चुकी है। इस बार 23 जून को भोपाल में मानसून की एंट्री हुई। इसके बाद से ही पानी बरस रहा है। भोपाल में मानसून के आने की सामान्य तारीख 20 जून है। अबकी बार 3 दिन की देरी से मानसून एंटर हुआ है।
भोपाल में गुरुवार सुबह से ही बादल छाए रहे, कई जगह बूंदाबांदी भी हुई।
अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम
- 28, 29 और 30 जून को भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
- बारिश की वजह से दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी। दिन में पारा 34 डिग्री और रात में 23 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।