E paper

भोपाल में 149 सिटी बसों पर फिर ‘ब्रेक’

राजधानी भोपाल के 10 रूट पर दौड़ने वाली कुल 149 सिटी बसों पर गुरुवार को फिर से ‘ब्रेक’ लग गया। टिकट एजेंसी ‘चलो एप’ ने प्रति किलोमीटर दी जाने वाली राशि घटाने की मांग की। इसके चलते बस ऑपरेटर मां एसोसिएट ने भी बसें डिपो से नहीं निकाली। इस वजह से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई। बैरागढ़ चिचली, करोंद, अयोध्या नगर, भौंरी, मंडीदीप, कोकता, लालघाटी, चिरायु हॉस्पिटल, मिसरोद, एयरपोर्ट, गांधीनगर समेत कई जगहों पर यात्री बसों का इंतजार करते हुए देखे गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इससे पहले जून में करीब सात दिन तक बसें नहीं चली थी। कंडक्टर-ड्राइवरों ने पीएफ की राशि जमा नहीं किए जाने के मामले में हड़ताल की थी। यह मामला जैसे-तैसे सुलझा और कुछ दिन बसें चली ही थी कि गुरुवार को फिर से इनके पहिये थम गए। BCLL (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) के अफसरों ने बताया कि बसों के संचालन के दो सिस्टम है। एक बस ऑपरेटर है और दूसरा टिकट ऑपरेटर। टिकट ऑपरेटर- चलो एप ने निर्धारित राशि घटाने की मांग की है। इसके चलते गुरुवार को बसें नहीं चलाई जा सकी। मामले में इस कंपनी को नोटिस दे रहे हैं। शुक्रवार को बसों का संचालन फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

​​​​​​​इन रूटों पर इतनी बसें

बस रूट नंबरकहां से कहां तककुल बसें
115गांधीनगर-अयोध्या नगर17
113ईदगाह हिल्स-एम्स10
116पुतलीघर से CRPF कैंप बंगरसिया16
205करोंद-बैरागढ़ चिचली10
204भौंरी-मंडीदीप02
208कोकता-लालघाटी26
एसआर-8कोच फैक्टरी-बैरागढ़ चिचली31
टीआर-1आकृति इको सिटी-चिरायु हॉस्पिटल33
311नारियल खेड़ा-एलएनसीटी कॉलेज02
106मिसरोद-एयरपोर्ट
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770