भोपाल स्टेशन पर प्लेटफॉर्म शेड कवर की जांच
भोपाल स्टेशन पर बीते दिन हुई बारिश के चलते लीक हुए प्लेटफॉर्म शेड कवर से पानी सीधा नीचे बैठे यात्रियों को गिरने लगा, छत में से पानी इतनी तेजी के साथ गिर रहा था कि प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद यात्रियों को काफी ज्यादा सुविधा का सामना करना पड़ा। इसके बाद गुरुवार को इंजीनियर्स की टीम ने स्टेशन पर मौजूद प्लेटफॉर्म शेड का निरीक्षण किया। इंजीनियर्स की माने तो ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से दुरुस्त है, तेज बारिश के कारण ड्रेनेज सिस्टम से पानी वापस शेड की और आ गया था जिसकी वजह से पानी तेजी से नीचे गिरने लगा।फिलहाल सभी प्लेटफॉर्म के ड्रेनेज सिस्टम की जांच कर ली गई है, इसके अलावा शेड पर कई अन्य जगहों से भी पानी टपकने के मामले समाने आए थे जिन्हें दुरुस्त किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म 1,2 और 5 पर भी कई जगह से पानी टपकता नजर आया इसके बाद स्टेशन प्रबंधन ने तुरंत ही इसकी मरम्मत कराई। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता नवल अग्रवाल ने बताया बारिश बहुत तेज थी प्लेटफॉर्म शेड पर बने पानी की निकासी के फूल हो जाने की वजह से इस तरह से पानी नीचे गिरा इसके बाद इंजीनियर द्वारा इसकी मरम्मत कर इसे ठीक किया गया।