भोपाल में अवैध कॉलोनियों को लेकर बड़ी कार्रवाई
भोपाल में अवैध कॉलोनियों को लेकर रविवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। सेमरी बाज्यफत और छापरी में 2 अवैध कॉलोनियों के निर्माण को तोड़ा गया। जेसीबी से सड़क उखाड़ दी गई, जबकि गेट भी तोड़ दिया गया।
हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुई। जानकारी के अनुसार, ग्राम सेमरी बाज्यफत में अवैध कॉलोनी ‘वाटिका’ के मुख्य द्वार को तोड़ा गया और पक्की सड़क को उखाड़ दिया गया। ग्राम छापरी में सिद्धी विनायक कॉलोनी में भी कार्रवाई की गई। यहां भी गेट और सड़क को तोड़ा गया।
जेसीबी की मदद से कॉलोनी की सड़कें उखाड़ दी गईं।
आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी एसडीएम सोनकिया ने बताया, यह कॉलोनियां संदीप शर्मा एवं अन्य काट रहे थे। उन्हें नोटिस जारी कर रहे हैं। आगे भी अवैध कॉलोनियों को लेकर कार्रवाई की जाएगी।
एक दिन पहले नीलबड़ में हो चुकी कार्रवाई इससे पहले शनिवार को नीलबड़ में कृषि भूमि पर बिना अनुमति के काटी जा रही दो कॉलोनियों को लेकर कार्रवाई हुई थी। गोल्डन पार्क कॉलोनी और सिद्धी विनायक फेज-2 में जेसीबी से सड़क और गेट तोड़ दिए गए थे।